कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
संसद प्रश्न: यूपीएससी साक्षात्कार में भेदभाव
प्रविष्टि तिथि:
04 DEC 2025 6:01PM by PIB Delhi
यूपीएससी द्वारा अपनाई गई साक्षात्कार/ व्यक्तित्व परीक्षण प्रणाली किसी भी प्रकार के भेदभाव या पूर्वाग्रह से मुक्त है।
यूपीएससी ने जानकारी दी कि साक्षात्कार/ व्यक्तित्व परीक्षण शुरू होने से ठीक पहले उम्मीदवारों को साक्षात्कार बोर्डों में नियुक्त करते समय यादृच्छिक रूप से चयन किया जाता है। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों की श्रेणी और लिखित परीक्षा में उनको मिले अंकों की जानकारी साक्षात्कार बोर्ड को नहीं दी जाती है। साथ ही, साक्षात्कार बोर्ड के सदस्यों की पहचान भी उम्मीदवारों को नहीं बताई जाती है। इस प्रकार, साक्षात्कार में किसी भी श्रेणी के उम्मीदवारों के साथ भेदभाव या पूर्वाग्रह का प्रश्न ही नहीं उठता।
इसके अलावा, पूर्ण पारदर्शिता के लिए, अनुशंसा किए सभी उम्मीदवारों के अंक (लिखित अंक, साक्षात्कार/ व्यक्तित्व परीक्षण अंक, कुल अंक) यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाते हैं।
***
पीके/केसी/एमएम
(रिलीज़ आईडी: 2199045)
आगंतुक पटल : 86