गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

अर्धसैनिक बलों में महिलाओं की भागीदारी

प्रविष्टि तिथि: 03 DEC 2025 5:21PM by PIB Delhi

जनवरी 2016 में, सीआरपीएफ में कांस्टेबल स्तर पर 33% पद महिलाओं के लिए आरक्षित करने का निर्णय लिया गया था और सीमा सुरक्षा बलों, यानी बीएसएफ, एसएसबी और आईटीबीपी में कांस्टेबल स्तर पर 14-15% पद आरक्षित किए गए थे। सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी में भर्ती महिलाओं की संख्या का विवरण अनुलग्नक-I में दिया गया है।

सरकार महिला CAPF कर्मियों के लिए सुरक्षित कार्य परिस्थितियाँ, अलग आवास सुविधाएँ और लैंगिक-संवेदनशील परिचालन प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम/प्रयास कर रही है। उन्हें अलग आवास/बैरक, विश्राम कक्ष-सह-चेंजिंग रूम और अलग शौचालय उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उनके बच्चों की देखभाल के लिए क्रेच और डे केयर सेंटर भी उपलब्ध कराए गए हैं। महिलाओं से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान हेतु महिला-केंद्रित चिकित्सा सहायता, यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के समाधान हेतु महिला सहायता डेस्क और गोपनीय शिकायत तंत्र का भी प्रावधान है। अनुकूल वातावरण बनाने के लिए नियमित रूप से लैंगिक संवेदीकरण कार्यशालाएँ आयोजित की जाती हैं। परिचालन प्रोटोकॉल के एक भाग के रूप में, महिला कर्मियों को आम तौर पर कम से कम एक सेक्शन संख्या में या बडी पेयर में तैनात किया जाता है। जहाँ भी संभव हो, लचीले समय और शिफ्ट सिस्टम को अपनाया जा रहा है।

गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

*******

पीके/ केसी/ एनएम


(रिलीज़ आईडी: 2199080) आगंतुक पटल : 16
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Urdu , English , Assamese , Tamil