शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

काशी तमिल संगमम् के तीसरे समूह ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन, दर्शन के पश्चात अन्नक्षेत्र में ग्रहण किया श्री विश्वेश्वर का प्रसाद

प्रविष्टि तिथि: 06 DEC 2025 4:26PM by PIB Delhi

काशी तमिल संगमम् 4.0 के तृतीय समूह के आगमन पर काशी विश्वनाथ मंदिर के अधिकारियों ने डमरू दल और पुष्पवर्षा के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया। मंदिर प्रशासन द्वारा पुष्प वर्षा और डमरू वादन की ध्वनि के बीच सम्पूर्ण समूह का स्वागत किया गया । स्वागत के उपरांत सदस्यों को मंदिर प्रशासन द्वारा काशी विश्वनाथ धाम के भव्य कॉरिडोर का विस्तृत भ्रमण करवाया गया। भ्रमण के दौरान सभी ने धाम के ऐतिहासिक स्वरूप, स्थापत्य कला, नवनिर्मित सुविधाओं और निरंतर बढ़ती श्रद्धा-धारा के बारे में जानकारी प्राप्त की।

भ्रमण पूर्ण होने पर सभी अतिथियों के लिए मंदिर द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र में दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई। अन्नक्षेत्र में परोसे गए प्रसाद ने सभी को काशी की सेवा-परंपरा और अतिथि-भावना का गहरा अनुभव कराया।

काशी तमिल संगमम् 4.0 के तृतीय समूह का दर्शन और भ्रमण दोनों समुदायों के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक संबंधों को और सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ है। तमिल समूह ने एक स्वर में कहा, आज का दिन काशी और तमिल परंपराओं के संगम का महत्वपूर्ण प्रतीक बनकर स्मरणीय रहेगा। समूह हर हर महादेव के नारे के साथ प्रफुल्लित नजर आ रहा था।

शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है।

***

SC/AK/DS


(रिलीज़ आईडी: 2199818) आगंतुक पटल : 64