जनजातीय कार्य मंत्रालय
‘‘आदि संस्कृति’’ डिजिटल अधिगम मंच
प्रविष्टि तिथि:
04 DEC 2025 5:51PM by PIB Delhi
‘आदि संस्कृति’ डिजिटल अधिगम (शिक्षण) मंच के बीटा वर्जन का शुभारंभ 10 सितंबर 2025 को किया गया था। यह मंच अभी विकास के चरण में है और मंत्रालय व्यवसायिक पाठ्यक्रम के लिए एक शिक्षण (लर्निंग) प्रबंधन प्रणाली बनाने तथा प्रमाणित पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालयों को शामिल करने के अवसर तलाशने पर काम कर रही है।
जनजातीय अनुसंधान संस्थान (टीआरआई) जनजातीय भाषा के विशेषज्ञों की मदद से इस मंच के लिए पाठ्यक्रम चुनने, दस्तावेज़ीकरण और पाठ्यक्रम सामग्री का सत्यापन करने में शामिल हैं। पाठ्यक्रम सामग्री की सटीकता और असलियत बनाए रखने के लिए टीआरआई उनका पुनरीक्षण करते हैं।
सरकार इस मंच को पूरी तरह से डिजिटल जनजातीय विश्वविद्यालय बनाने के विकल्प तलाश रही है। वर्तमान में, जनजातीय कला रूपों को शामिल करके और बेहतर बनाने पर ध्यान केन्द्रित है।
*****
पीके/केसी/डीवी
(रिलीज़ आईडी: 2200082)
आगंतुक पटल : 27