जल शक्ति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आंध्र प्रदेश को शामिल करते हुए नदियों को जोड़ने संबंधी परियोजनाएं

प्रविष्टि तिथि: 04 DEC 2025 6:09PM by PIB Delhi

भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना (एनपीपी) तैयार की गई है, जिसके अंतर्गत देश भर में जल की कमी को दूर करने और सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने के लिए नदियों को आपस में जोड़ने (आईएलआर) की 30 परियोजनाओं को चिन्हित किया गया है। राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण (एनडब्ल्यूडीए) को इस एनपीपी के अंतर्गत आईएलआर परियोजनाओं के कार्यान्वयन का दायित्व सौंपा गया है। आंध्र प्रदेश राज्य को शामिल करने वाली 7 आईएलआर परियोजनाएँ हैं, जिनका विवरण अनुलग्नक में दिया गया है।

इनमें से, गोदावरी (पोलावरम)-कृष्णा (विजयवाड़ा) लिंक परियोजना राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना (1980) के प्रायद्वीपीय घटक के अंतर्गत आने वाली लिंक परियोजनाओं में से एक है। इस परियोजना की व्यवहार्यता रिपोर्ट सितंबर 1999 में एनडब्ल्यूडीए द्वारा तैयार की गई थी। इसके बाद, आंध्र प्रदेश राज्य द्वारा इंदिरासागर पोलावरम परियोजना के अंतर्गत इस लिंक को अपने अधीन ले लिया गया और केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) को वर्ष 2005 में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) प्रस्तुत की गई। दायीं मुख्य नहर के माध्यम से 4666 एमसीएम जल के डायवर्जन के लिए डीपीआर को वर्ष 2009 में मंजूरी दी गई।

आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद, यह लिंक, आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 के अंतर्गत घोषित पोलावरम सिंचाई राष्ट्रीय परियोजना के एक भाग के रूप में, पोलावरम परियोजना प्राधिकरण के अधीन आ गया। लिंक नहर में जल की कनेक्टिविटी स्थापित कर दी गई है और लिफ्ट व्यवस्था के माध्यम से नहर को अस्थायी रूप से चालू भी कर दिया गया है।

उपरोक्त के अलावा, राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना के अंतर्गत आंध्र प्रदेश से संबंधित कोई भी आईएलआर परियोजना कार्यान्वयन के चरण तक नहीं पहुंची है।

पोलावरम सिंचाई परियोजना (पीआईपी), जिसमें गोदावरी (पोलावरम)-कृष्णा (विजयवाड़ा) लिंक परियोजना भी शामिल है, को आंध्र प्रदेश राज्य में कार्यान्वित किया जा रहा है और इसे भारत सरकार से निरंतर वित्तीय सहायता मिल रही है। वर्ष 2014 से 2024 के बीच, राज्य सरकार को 15,146 करोड़ रुपए की राशि प्रतिपूर्ति की गई। भारत सरकार ने परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए 12,157 करोड़ रुपए की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता के साथ 30,436 करोड़ रुपए के संशोधित लागत अनुमान को मंजूरी दी। पोलावरम सिंचाई परियोजना के लिए आंध्र प्रदेश राज्य को अब तक दी गई संचयी केंद्रीय सहायता/वित्तीय सहायता 20,658 करोड़ रुपए है।

आंध्र प्रदेश के लिए स्वीकृत परियोजना समय-सीमा, उसमें किए गए संशोधन, विलंब के कारणों (जिनमें प्रशासनिक, वित्तीय, भूमि अधिग्रहण, पर्यावरणीय तथा अंतर-राज्यीय समन्वय से संबंधित कारण शामिल हैं) तथा अपेक्षित मात्रात्मक लाभ से संबंधित जानकारी अनुलग्नक में दी गई है।

आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा पोलावरम-बनकचेरला लिंक परियोजना की पूर्व-व्यवहार्यता रिपोर्ट (पीएफआर) प्रस्तुत की गई है, जिसमें पोलावरम बांध से बनकचेरला नियामक तक बाढ़ के जल को अंतरित करने की परिकल्पना की गई है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 81,900 करोड़ रुपए है। केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) को तकनीकी-आर्थिक मूल्यांकन के लिए 22 मई 2022 को पीएफआर प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत पीएफआर को कृष्णा नदी प्रबंधन बोर्ड (केआरएमबी), गोदावरी नदी प्रबंधन बोर्ड (जीआरएमबी), पोलावरम परियोजना प्राधिकरण (पीपीए) हैदराबाद, और तेलंगाना, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे सह-बेसिन राज्यों को उनके विचारों/टिप्पणियों के लिए भेज दिया गया है।

यह सूचना केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी आर पाटिल द्वारा लोकसभा में लिखित प्रश्न के उत्तर में प्रदान की गई है।

***

एनडी

 

ANNEXURE

Annexure referred in reply to the Lok Sabha Question No. 79 Answered On 04.12.2025 Regarding “RIVER LINKING PROJECTS INVOLVING ANDHRA PRADESH”

Status and benefits of ILR projects involving Andhra Pradesh

S.No

Name

States
benefited

Annual Irrigation

(Lakh ha)

Domestic & Industrial (MCM)

Hydro power

(MW)

Status

1.

a.) Mahanadi (Manibhadra) -Godavari (Dowlaiswaram) link

Andhra Pradesh (AP) and Odisha

4.43

802

445

Feasibility Report completed

Alternate Mahanadi (Barmul) - Rushikulya – Godavari (Dowlaiswaram) link

Odisha

3.52

493.70

210

 

Feasibility Report completed

AP

0.91

91.3 (Drinking water) and

115 (Industrial)

 

2.

Godavari (Polavaram) - Krishna (Vijayawada) link

AP

1.29

33.41

960

  1. was taken over by State Govt. for DPR preparation and implementation. Now being implemented by PPA as National Project

3.

Godavari (Inchampalli/ SSMPP) - Krishna (Pulichintala) link

Telangana

0.36

26.28

90

 

DPR completed

AP

4.38

319.7

---

4.

a.) Krishna (Nagarjunasagar) - Pennar (Somasila ) link

 

AP

1.68

124

90

Feasibility Report completed

b.) Alternate under GC link: Krishna (Nagarjunasagar) - Pennar (Somasila ) link

AP

1.71

236

40

 

DPR completed

5.

Krishna (Srisailam) – Pennar link

AP

1.79

58

11

DPR Completed

6.

Krishna (Almatti) – Pennar link

Karnataka

0.69

66.31

 

 

--

 

DPR Completed

AP

1.57

10.1(Drinking water) & 22.3

(Industrial)

7.

a.) Pennar (Somasila) - Cauvery (Grand Anicut) link

AP

0.49

1105

--

Feasibility Report completed

Tamil Nadu

4.36

Puducherry

0.06

b.) Alternate Pennar (Somasila) - Cauvery (Grand Anicut) link

AP

0.51

43

 

 

DPR completed

Tamil Nadu

1.14

618

Puducherry

--

62

 


(रिलीज़ आईडी: 2200188) आगंतुक पटल : 21
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Telugu