प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के नासिक में सड़क हादसे में हुई जन-हानि पर शोक व्यक्त किया

प्रविष्टि तिथि: 07 DEC 2025 10:03PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में सड़क दुर्घटना में हुई जन-हानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

श्री मोदी ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया:

“महाराष्ट्र के नासिक में हुए एक हादसे में हुई जन-हानि से मैं बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल हुए लोग शीघ्र स्वस्थ हों: प्रधानमंत्री @narendramodi”

“ महाराष्ट्रात, नाशिक येथे दुर्घटनेत झालेल्या जीवितहानीबद्दल मला अत्यंत दुःख झाले आहे. ज्यांनी आपल्या प्रियजनांना गमावले आहे, त्यांच्या प्रति मी संवेदना व्यक्त करतो. जखमींच्या तब्येतीत लवकर सुधारणा व्हावी अशी मी प्रार्थना करतो: पंतप्रधान @narendramodi“

****

पीके/केसी/बीयू/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2200261) आगंतुक पटल : 69
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam