विद्युत मंत्रालय
कोयला आधारित थर्मल पावर उत्पादन के कार्बन उत्सर्जन और पर्यावरणगत प्रभाव का समाधान
प्रविष्टि तिथि:
08 DEC 2025 5:00PM by PIB Delhi
कोयला आधारित थर्मल पावर उत्पादन के कार्बन उत्सर्जन और पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए सरकार निम्नलिखित कदम उठा रही है:
(i) विद्युत मंत्रालय कुशल सुपरक्रिटिकल/अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल इकाइयों की स्थापना को बढ़ावा दे रहा है जो अधिक कुशल हैं और प्रति यूनिट विद्युत उत्पादन में कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करती हैं। 31.10.2025 तक क्रमशः 70,190 मेगावाट (101 इकाइयां) और 7,680 मेगावाट (11 इकाइयां) की कुल क्षमता वाली सुपरक्रिटिकल/अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल इकाइयां चालू हो चुकी हैं।
(ii) ऊर्जा दक्षता में सुधार के लिए, विभिन्न थर्मल पावर संयंत्रों में परफॉर्म, अचीव और ट्रेड (पीएटी) स्कीम लागू की गई है। ऊर्जा दक्षता में सुधार से थर्मल पावर उत्पादन में कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आती है।
(iii) विद्युत मंत्रालय ने तकनीकी व्यवहार्यता का आकलन करने के बाद, कोयला आधारित विद्युत संयंत्रों में बायोमास पैलेट्स [नगरपालिका ठोस अपशिष्ट (एमएसडब्ल्यू) से बने टोरिफाइड चारकोल सहित] के को-फायरिंग के लिए 07.11.2025 को एक व्यापक नीति जारी की है। इसमें कोयले के साथ बायोमास पैलेट्स और/या एमएसडब्ल्यू आधारित टोरिफाइड चारकोल के 5-7 प्रतिशत मिश्रण का उपयोग किया जाएगा।
(iv) स्टैक उत्सर्जन में कमी- पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने दिनांक 07.12.2015 की अधिसूचना और उसके बाद के संशोधनों के माध्यम से कोयला आधारित थर्मल पावर संयंत्रों से सस्पेंडेड पर्टिकुलेट मैटर (एसपीएम), सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसे स्टैक उत्सर्जन को कम करने के संबंध में मानदंड अधिसूचित किए हैं। इन मानकों को पूरा करने के लिए, थर्मल पावर संयंत्र इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रीसिपिटेटर (ईएसपी), फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी), नाइट्रोजन ऑक्साइड दहन संशोधन आदि तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं।
(v) एनटीपीसी लिमिटेड ने अपने विंध्याचल थर्मल पावर स्टेशन पर 20 टन प्रतिदिन (टीपीडी) क्षमता वाली पायलट कार्बन कैप्चर परियोजना शुरू की है।
31.10.2025 तक, देश में थर्मल पावर उत्पादन की कुल संस्थापित क्षमता और समग्र ऊर्जा मिश्रण में इसकी हिस्सेदारी नीचे दी गई है:
|
वर्ग
|
संस्थापित क्षमता (मेगावाट)
|
कुल में प्रतिशत हिस्सा
|
|
फॉसिल फ्यूल
|
कोयला
|
2,18,258
|
43.22
|
|
लिग्नाइट
|
6,620
|
1.31
|
|
गैस
|
20,132
|
3.99
|
|
डीज़ल
|
589
|
0.12
|
|
कुल फॉसिल फ्यूल आधारित क्षमता
|
2,45,600
|
48.63
|
यह जानकारी विद्युत राज्य मंत्री श्री श्रीपद येसो नाइक ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।
*****
पीके/केसी/एसकेजे/एसके
(रिलीज़ आईडी: 2200471)
आगंतुक पटल : 81