संचार मंत्रालय
ट्राई ने 'कुछ उपग्रह-आधारित वाणिज्यिक संचार सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम के आवंटन हेतु नियम एवं शर्तें' पर दिनांक 09.05.2025 की अपनी सिफारिशों पर दूरसंचार विभाग के दिनांक 12.11.2025 के संदर्भ का जवाब दिया।
प्रविष्टि तिथि:
08 DEC 2025 4:57PM by PIB Delhi
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आज संचार मंत्रालय के, दूरसंचार विभाग (डीओटी) से प्राप्त दिनांक 12.11.2025 के संदर्भ पर अपना जवाब भेज दिया है। यह जवाब 'कुछ उपग्रह-आधारित वाणिज्यिक संचार सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम के आवंटन के लिए नियम और शर्तों' पर ट्राई की दिनांक 09.05.2025 की सिफारिशों के संबंध में है।
इससे पहले, दूरसंचार विभाग ने दिनांक 11.07.2024 को एक संदर्भ के माध्यम से, ट्राई से अनुरोध किया था कि वह निम्नलिखित उपग्रह-आधारित संचार सेवाओं के लिए स्थलीय सेवाओं के साथ समान अवसर को ध्यान में रखते हुए स्पेक्ट्रम मूल्य निर्धारण सहित स्पेक्ट्रम आवंटन के नियमों और शर्तों हेतु सिफारिशें प्रदान करे:
- एनजीएसओ आधारित स्थिर उपग्रह सेवाएँ डेटा संचार और इंटरनेट सेवाएँ प्रदान करती हैं। अपनी सिफारिशों में, ट्राई जीएसओ-आधारित उपग्रह संचार सेवा प्रदाताओं द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं को ध्यान में रख सकता है।
- जीएसओ/एनजीएसओ आधारित मोबाइल सैटेलाइट सेवाएं जो वायस टेक्स्ट, डेटा और इंटरनेट सेवाएं प्रदान करती हैं।
ट्राई ने एक व्यापक परामर्श प्रक्रिया के बाद इस संबंध में, 09.05.2025 को 'कुछ उपग्रह-आधारित वाणिज्यिक संचार सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम के आवंटन के लिए नियम और शर्तों' पर अपनी सिफारिशें दूरसंचार विभाग को भेजीं थी।
हाल ही में, दूरसंचार विभाग ने दिनांक 12.11.2025 के एक संदर्भ के माध्यम से, 'कुछ उपग्रह-आधारित वाणिज्यिक संचार सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम के आवंटन के लिए नियम और शर्तों' पर ट्राई की कुछ सिफारिशों को संदर्भित किया है और ट्राई से अनुरोध किया है कि वह ट्राई अधिनियम 1997 (संशोधित) की धारा 11 के प्रावधानों के अनुसार, ऐसी सिफारिशों के संबंध में अपनी सिफारिशें प्रदान करे।
ट्राई ने सावधानीपूर्वक जाँच के बाद, इस संबंध में, दूरसंचार विभाग के संदर्भ पर अपना जवाब भेज दिया है। संदर्भ पर ट्राई का जवाब ट्राई की वेबसाइट ( www.trai.gov.in ) पर भी उपलब्ध है।
किसी भी स्पष्टीकरण/जानकारी के लिए ट्राई के नेटवर्क, स्पेक्ट्रम एवं लाइसेंसिंग सलाहकार श्री अखिलेश कुमार त्रिवेदी से टेलीफोन नंबर +91-11-20907758 पर संपर्क किया जा सकता है।
****
पीके/केसी/जेके/केके
(रिलीज़ आईडी: 2200514)
आगंतुक पटल : 67