वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

चिली के विदेश मंत्रालय में ट्रेजरी अंडरसेक्रेटरी सुश्री क्लाउडिया संहुएज़ा ने नई दिल्ली में भारत-चिली सीईपीए वार्ता के चौथे दौर के सफल समापन के बाद वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल से मुलाकात की

प्रविष्टि तिथि: 08 DEC 2025 9:52PM by PIB Delhi

भारत-चिली व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) के लिए चौथे दौर की वार्ता 05 दिसंबर, 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। पांच दिवसीय दौर में भारत और चिली के प्रतिनिधिमंडलों के बीच गहन और रचनात्मक बातचीत हुई, जिसके परिणामस्वरूप वार्ता के  सभी पहलुओं में उल्‍लेखनीय प्रगति हुई।

इस दौर से जुड़े कार्यकलापों के एक भाग के रूप में, सुश्री क्लाउडिया संहुएज़ा ने 8 दिसंबर, 2025 को श्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने सीईपीए वार्ताओं के समय पर समापन के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई और द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को और सुदृढ़ करने के कार्यनीतिक महत्व को स्वीकार किया। उन्होंने रेखांकित किया कि संपन्न हो जाने पर सीईपीए द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने, आर्थिक सहयोग को गहरा करने, बाज़ार पहुंच बढ़ाने और दोनों देशों में व्यवसायों के लिए नए अवसर सृजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

*******

पीके/केसी/एसकेजे/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2200751) आगंतुक पटल : 57
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu