विद्युत मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए ग्रिड एक्सेस अनुमतियों का निरस्तीकरण


ट्रांसमिशन पक्ष नहीं, डेवलपर की देरी के कारण निरस्तीकरण

172 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा की निकासी के लिए आईएसटीएस निर्माणाधीन, 19 गीगावाट के लिए बोली प्रक्रिया जारी

प्रविष्टि तिथि: 08 DEC 2025 5:03PM by PIB Delhi

2022 से, सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीटीयूआईएल) ने 6343 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता वाले 24 अनुदान प्राप्तकर्ताओं की कनेक्टिविटी रद्द कर दी है। ये निरस्तीकरण डेवलपर की देरी के कारण हैं, न कि ट्रांसमिशन की ओर से हुई देरी के कारण। निरस्तीकरण का राज्यवार विवरण अनुलग्नक में दिया गया है।

केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग के समक्ष सोलह याचिकाएं लंबित हैं, जो उन मामलों से संबंधित हैं, जिनमें याचिकाकर्ताओं (विद्युत उत्पादकों) ने कनेक्टिविटी रद्द होने से सुरक्षा की मांग करते हुए सीईआरसी से संपर्क किया है।

ग्रिड एक्सेस अनुमतियों को रद्द करने का कारण 2030 के गैर-जीवाश्म क्षमता लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ट्रांसमिशन स्कीम में कमी नहीं है। भारत सरकार ने 2030 तक 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित उत्पादन क्षमता का लक्ष्य रखा है। 259 गीगावाट गैर-जीवाश्म क्षमता पहले ही ग्रिड से जुड़ चुकी है।

इसके अतिरिक्त, 172 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा की निकासी हेतु अंतर-राज्यीय ट्रांसमिशन प्रणाली (आईएसटीएस) का निर्माण कार्य पहले से ही चल रहा है और 19 गीगावाट क्षमता के लिए बोली की प्रक्रिया जारी है। साथ ही, भारत सरकार 152 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा की निकासी हेतु संबंधित अंतर-राज्यीय ट्रांसमिशन प्रणालियों का समय पर विकास सुनिश्चित करने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम कर रही है। ट्रांसमिशन प्रणालियों के साथ मिलकर ये प्रयास जलविद्युत, परमाणु और अन्य गैर-जीवाश्म क्षमताओं को एकीकृत करने के लिए नियोजित 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु एक स्पष्ट कार्यान्वयन योजना प्रदान करते हैं।

 

क्रम सं.

राज्य

स्थान

आवेदक

कनेक्टिविटी क्वांटम

(मेगावाट)

निरस्त क्वांटम (एमडब्लयू)

निरस्तीकरण का कारण

1.

कर्नाटक

कोप्पल पीएस, कोप्पल-द्वितीय पीएस, गडग पीएस

6

1500

1500

उपलब्धि हासिल करने में विफलता/पुरस्कार पत्र का अमान्यकरण रद्द करना/भूमि दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफलता

2.

तमिलनाडु

तूतीकोरिन-II पीएस

1

250

32

सीओडी प्राप्त करने में विफलता*

3.

महाराष्ट्र

सोलापुर एस/एस, कल्लम पीएस, सोलापुर पीजी

8

1090

1090

सीओडी प्राप्त करने में विफलता/वित्तीय समापन प्रस्तुत करने में विफलता

4.

गुजरात

जाम खंभालिया पीएस, केपीएस1, केपीएस3, भुज पीएस, भुज-2 पीएस

6

3243

2871

भूमि दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफलता/वित्तीय समापन प्रस्तुत करने में विफलता/सीओडी प्राप्त करने में विफलता

5.

राजस्थान

फतेहगढ़-II, फतेहगढ़-III (सेक-I), बीकानेर-II

3

850

850

सीओडी प्राप्त करने में विफलता

 

कुल

 

24

6933

6343

 

यह जानकारी विद्युत राज्य मंत्री श्री श्रीपद येसो नाइक ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

*****

पीके/केसी/एसकेजे/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2200784) आगंतुक पटल : 20
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu