भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने मैक्रीची इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (विक्रेता) से श्नाइडर इलेक्ट्रिक एसई (श्नाइडर/अधिग्रहणकर्ता) द्वारा श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसईआईपीएल/टारगेट 1) और श्नाइडर इलेक्ट्रिक जेवी होल्डिंग्स 2 प्राइवेट लिमिटेड (एसईजेवी2/टारगेट 2) में कुछ हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को स्वीकृति दी

प्रविष्टि तिथि: 09 DEC 2025 7:38PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने मैक्रीची इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (विक्रेता) से श्नाइडर इलेक्ट्रिक एसई (श्नाइडर/अधिग्रहणकर्ता) द्वारा श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसईआईपीएल/टारगेट 1) और श्नाइडर इलेक्ट्रिक जेवी होल्डिंग्स 2 प्राइवेट लिमिटेड (एसईजेवी2/टारगेट 2) में कुछ हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को स्वीकृति दे दी है।

‘प्रस्तावित संयोजन’ में शामिल हैं –

a. एसईआईपीएल में श्नाइडर द्वारा 35% हिस्सेदारी का प्रस्तावित अधिग्रहण (प्रस्तावित एसईआईपीएल ट्रांज़ैक्शन)

b. एसईजेवी2 में श्नाइडर (श्नाइडर इलेक्ट्रिक साउथ ईस्ट एशिया (एचक्यू) प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से) द्वारा 35% हिस्सेदारी का प्रस्तावित अधिग्रहण (प्रस्तावित एसईजेवी2 ट्रांज़ैक्शन)

अधिग्रहणकर्ता फ्रांस के कानूनों के तहत निगमित कंपनी है और यह 08 अक्टूबर 2001 के यूरोपीय परिषद विनियमन (ईसी) संख्या 2157/2001 द्वारा शासित है। श्नाइडर घरों, इमारतों, डेटा केंद्रों, बुनियादी ढांचे और उद्योगों में ऊर्जा प्रबंधन और स्वचालन के डिजिटल परिवर्तन में सक्रिय रूप से शामिल है। 100 से अधिक देशों में वैश्विक उपस्थिति के साथ, श्नाइडर पावर मैनेजमेंट – मीडियम वोल्टेज (एमवी), लो वोल्टेज (एलवी) और सुरक्षित पावर, और ऑटोमेशन सिस्टम में मौजूद है। श्नाइडर ऊर्जा, स्वचालन और सॉफ्टवेयर को मिलाकर एकीकृत दक्षता समाधान भी प्रदान करती है। श्नाइडर भारत में अपनी सहायक कंपनियों और सहयोगियों के माध्यम से काम करती है और मुख्य रूप से इलेक्ट्रिकल और ऑटोमेशन व्यवसाय से संबंधित उत्पाद और सेवाएं प्रदान करती है।

टारगेट 1 भारत में निगमित कंपनी है और प्रस्तावित ट्रांज़ैक्शन से पहले भी श्नाइडर के पूरे ऑपरेशनल कंट्रोल और मैनेजमेंट कंट्रोल के तहत अप्रत्यक्ष सहायक कंपनी है। एसईआईपीएल घरों, इमारतों, डेटा सेंटर्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रीज़ में एनर्जी मैनेजमेंट और ऑटोमेशन के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में सक्रिय रूप से शामिल है। इसके अलावा, एसईआईपीएल पावर मैनेजमेंट - एमवी, एलवी और सिक्योर पावर, और ऑटोमेशन सिस्टम में मौजूद है।

टारगेट 2 सिंगापुर के कानूनों के तहत निगमित  प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है।

योग का विस्तृत आदेश बाद में आएगा।

*******

पीके/केसी/पीके/एसएस  


(रिलीज़ आईडी: 2201121) आगंतुक पटल : 233
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu