प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने श्री सी. राजगोपालाचारी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रविष्टि तिथि: 10 DEC 2025 8:48AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्री सी. राजगोपालाचारी की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्हें एक स्वतंत्रता सेनानी, विचारक, बुद्धिजीवी और राजनेता के रूप में याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राजगोपालाचारी 20वीं शताब्दी के सबसे विलक्षण बुद्धिजीवियों में से एक थे और मानवीय मूल्य सृजन एवं गरिमा को बनाए रखने में विश्वास रखते थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र भारत के स्वतंत्रता संग्राम और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करता है।

एक्स पर अपनी एक पोस्ट में श्री मोदी ने लिखा:

श्री सी. राजगोपालाचारी को याद करते ही स्वतंत्रता सेनानी, विचारक, बुद्धिजीवी, राजनेता जैसे विशेषण मन में आते हैं। उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। वह 20वीं शताब्दी के उन विलक्षण बुद्धिजीवियों में से एक रहे, जिन्होंने मानवीय मूल्य सृजन और गरिमा को बनाए रखने में विश्वास रखा। हमारा राष्ट्र उनके अमिट योगदानों को कृतज्ञता के साथ स्मरण करता है।

श्री राजगोपालाचारी जी की जयंती पर, अभिलेखागार से कुछ रोचक सामग्री साझा कर रहे हैं, जिसमें युवा राजजी का एक चित्र, कैबिनेट मंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति की अधिसूचना, 1920 के दशक के स्वयंसेवकों के साथ एक चित्र और 1922 का यंग इंडिया संस्करण शामिल है, जिसका संपादन राजजी ने तब किया था जब गांधीजी कारावास में थे।

***

पीके/केसी/एसएस/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2201294) आगंतुक पटल : 70
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Assamese , Bengali , Gujarati , Tamil , Kannada , Malayalam