प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने नागरिकों से 'आपका पैसा, आपका अधिकार' आंदोलन में सहभागी बनने का आह्वान किया

प्रविष्टि तिथि: 10 DEC 2025 9:18AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नागरिकों से 'आपका पैसा, आपका अधिकार' आंदोलन में सहभागी बनने आह्वान किया है।  इसका उद्देश्य लोगों को उनकी दावारहित जमा राशि, बीमा राशि, लाभांश और अन्य वित्तीय संपत्तियों को वापस पाने में सक्षम बनाना है।

लिंक्डइन पर एक्स पर एक ब्लॉग साझा करते हुए श्री मोदी ने लिखा:

"एक विस्मृत वित्तीय संपत्ति को एक नए अवसर में बदलने का यह एक मौका है।"

'आपका पैसा, आपका अधिकार' आंदोलन में सहभागी बने!

https://www.linkedin.com/pulse/your-money-right-narendra-modi-bo19f

@LinkedIn

***

पीके/केसी/एसएस/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2201307) आगंतुक पटल : 139
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Bengali , Assamese , Kannada , English , Urdu , Gujarati , Tamil , Malayalam