सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सरकार ने प्रसार भारती के माध्यम से आपदा चेतावनियों एवं कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाया


अब नागरिकों को आपदा सूचनाएं मल्टीमीडिया के माध्यम से क्षेत्रीय भाषाओं में प्रदान की जाती हैं

वेव्स ओटीटी, डीडी फ्रेश डिश और आकाशवाणी ग्रामीण एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में कल्याण योजनाओं की पहुंच बढ़ाते हैं

प्रविष्टि तिथि: 10 DEC 2025 4:08PM by PIB Delhi

सरकार कल्याणकारी योजनाओं, सार्वजनिक सलाहों और आपदा संबंधी सूचनाओं के प्रसार के महत्व को समझती है, विशेष कर ग्रामीण, दूरस्थ एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में।

सरकार अपने सार्वजनिक प्रसारक, प्रसार भारती (दूरदर्शन एवं आकाशवाणी) के माध्यम से एफएम/एमडब्ल्यू/एसडब्ल्यू रेडियो नेटवर्क, स्थलीय टीवी ट्रांसमीटर, डीडी फ्रीडिश, डिजिटल प्लेटफॉर्म एवं मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके व्यापक पहुंच सुनिश्चित करती है।

गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने आपदा संबंधी चेतावनियों का भौगोलिक रूप से लक्षित प्रसार करने के लिए कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल (सीएपी) आधारित एकीकृत चेतावनी प्रणाली को लागू किया है।

ये चेतावनियां एसएमएस, मोबाइल ऐप, सचेत पोर्टल, गगन/नाविक सैटेलाइट टर्मिनल और आरएसएस फीड्स के माध्यम से क्षेत्रीय भाषाओं में प्रदान की जाती हैं।

इसके अलावा, एनडीएमए इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया, क्षेत्रीय भाषा सामग्री, आउटरीच वाहन और नुक्कड़ नाटकों का उपयोग करते हुए व्यापक जागरूकता पहलों के माध्यम से सामुदायिक तैयारियों को मजबूत कर रहा है।

अंतिम छोर तक पहुंच को और मजबूत करने के लिए सरकार ने निम्नलिखित उपाय किए हैं:

  • डीडी फ्रीडिश के माध्यम से विस्तार: डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) प्लेटफॉर्म ग्रामीण एवं सीमावर्ती क्षेत्रों सहित पूरे देश में कवरेज प्रदान करता है। इसमें दूरदर्शन के सभी चैनल, आकाशवाणी के 48 चैनल, चुनिंदा निजी चैनल और 260 से अधिक शैक्षिक चैनल शामिल हैं।
  • लक्षित जन सूचना कार्यक्रम: दूरदर्शन और डीडी न्यूज दैनिक बुलेटिनों और 'चर्चा में', 'आपदा का सामना', 'कैबिनेट के बड़े फैसले' और 'साइबर अलर्ट' जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से सरकारी योजनाओं एवं आपदा संबंधी सलाहों पर समर्पित कार्यक्रम, वृत्तचित्र एवं रिपोर्ट प्रसारित करते हैं।
  • डिजिटल पहुंच को मजबूत बनाना: प्रसार भारती सूचनाओं के प्रसार के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करता है। 260 से अधिक आकाशवाणी स्टेशन एंड्रॉइड और आईओएस पर 'न्यूज़ऑनएयर' ऐप पर भी उपलब्ध हैं।
  • वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म: प्रसार भारती ने वेव्स की शुरुआत की है, जो दूरदर्शन एवं आकाशवाणी चैनलों के साथ-साथ चुनिंदा निजी समाचार और मनोरंजन चैनलों की लाइव स्ट्रीमिंग प्रदान करता है, जिससे नागरिकों की पहुंच और भी व्यापक हो गई है।

बिहार के कोसी एवं पूर्णिया मंडलों में वर्तमान में आकाशवाणी एफएम के निम्नलिखित पांच स्टेशन कार्यरत हैं:

क्रम संख्या

स्टेशन स्थल

जिला

 मंडल

1

बाथनाहा (10 केडब्ल्यू)

अररिया

पूर्णिया

2

कटिहार (100 डब्ल्यू)

कटिहार

पूर्णिया

3

किशनगंज (100 डब्ल्यू))

किशनगंज

पूर्णिया

4

पूर्णिया (10 केडब्ल्यू)

पूर्णिया

पूर्णिया

5

सहरसा (100 डब्ल्यू))

सहरसा

कोशी

 

यह जानकारी सूचना एवं प्रसारण और संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने आज लोकसभा में श्री राजेश रंजन द्वारा उठाए गए एक प्रश्न के उत्तर में दी।

****

पीके/केसी/एके


(रिलीज़ आईडी: 2201592) आगंतुक पटल : 50
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Telugu