निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सभी 12 विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत चल रहे राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को यह सुनिश्चित करना होगा कि बूथ-वार एएसडी सूचियां राजनीतिक दलों के बूथ-स्तरीय एजेंटों के साथ साझा की जाएं जैसा कि बिहार एसआईआर में किया गया था

प्रविष्टि तिथि: 10 DEC 2025 5:06PM by PIB Delhi

बूथ-वार अनुपस्थित, स्थानांतरित या मृत/डुप्लिकेट (एएसडी) सूचियां मुख्‍य‍ निर्वाचन अधिकारी (सीईओ)/जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) की वेबसाइटों पर उपलब्ध कराई जाएंगी जैसा कि बिहार में किया गया था।

  1. 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत, संबंधित मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) यह सुनिश्चित करेंगे कि अनुपस्थित, स्थानांतरित या मृत/डुप्लिकेट (एएसडी) विशेष गहन पुनरीक्षण के रूप में चिह्नित मतदाताओं की बूथ-वार सूचियां, जिनसे बूथ-स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा तीन या अधिक बार दौरा करने के बाद भी संपर्क नहीं हो सका, राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों द्वारा नामित बूथ-स्तरीय एजेंटों (बीएलए) के साथ मसौदा मतदाता सूची के प्रकाशन से पहले साझा की जाएं, जैसा कि बिहार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान किया गया था।
  2. इस बात को ध्यान में रखते हुए, सभी 12 एसआईआर-कार्यरत राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 5 लाख बीएलओ, राजनीतिक दलों के 12 लाख से अधिक बीएलए के साथ बूथ-वार बैठकें करेंगे और उन्हें एएसडी सूचियां सौंपेंगे।
  3. इसका उद्देश्य एएसडी सूची में प्रत्येक मतदाता की सटीक स्थिति का पता लगाना है, ताकि मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित होने से पहले किसी भी त्रुटि को सुधारा जा सके। यह कदम चुनाव आयोग की इस प्रतिबद्धता के अनुरूप है कि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए।
  4. मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित होने पर, और जैसा कि बिहार एसआईआर के दौरान भी किया गया था, एसआईआर के अंतर्गत चल रहे सभी 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में बूथ-वार/विधानसभा-वार/जिला-वार एएसडी सूचियां संबंधित डीईओ/डीएम (जिलावार) की वेबसाइटों के साथ-साथ सीईओ की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराई जाएंगी और यह ईपीआईसी-खोज योग्य मोड में भी उपलब्ध होंगी।

***

पीके/केसी/एचएन/एमपी


(रिलीज़ आईडी: 2201654) आगंतुक पटल : 142
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil