संचार मंत्रालय
संचार मित्र स्कीम
प्रविष्टि तिथि:
10 DEC 2025 4:55PM by PIB Delhi
संचार मित्र स्कीम का उद्देश्य युवा शक्ति - भारत के युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना और समाज तक पहुंच के लिए उत्प्रेरक के तौर पर जोड़ना है। संचार मित्र के तौर पर नामित किए गए विद्यार्थियों से आशा की जाती है कि वे समुदाय, शैक्षिक संस्थाओं, सार्वजनिक स्थानों इत्यादि में सक्रिय रूप से जागरूकता अभियान चलाएंगे। इसमें नागरिक-केंद्रित दूरसंचार सेवाएं, दूरसंचार धोखाधड़ी को रोकना और मोबाइल सुरक्षा - डिजिटल सुरक्षा को बढ़ावा देना, और ज़िम्मेदारी से दूरसंचार सेवा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने जैसे दूरसंचार से जुड़े विशेष मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा।
यह स्कीम उन तकनीकी संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए है जिनके पास सक्रिय दूरसंचार, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर, साइबर सिक्योरिटी या इसी तरह के कार्यक्रम हैं और जो स्कीम में हिस्सा लेने के लिए सहमत हुए हैं।
यह स्कीम दूरसंचार विभाग के एलएसए फील्ड ऑफिस के ज़रिए सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की गई है। अभी 222 संस्थान इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
यह जानकारी संचार और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासनी चंद्रशेखर ने आज लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में दी।
*******
पीके/केसी/पीके / डीए
(रिलीज़ आईडी: 2201726)
आगंतुक पटल : 180