लोकसभा सचिवालय
लोक सभा अध्यक्ष ने श्री सी. राजगोपालाचारी को श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रविष्टि तिथि:
10 DEC 2025 6:58PM by PIB Delhi
लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने आज श्री सी. राजगोपालाचारी को उनकी जयंती के अवसर पर संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में पुष्पांजलि अर्पित की।
राज्य सभा में विपक्ष के नेता, श्री मल्लिकार्जुन खरगे; राज्य सभा के उपसभापति, श्री हरिवंश; संसद सदस्य; पूर्व संसद सदस्य; और लोक सभा के महासचिव, श्री उत्पल कुमार सिंह ने भी इस अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
लोक सभा अध्यक्ष ने इससे पहले X पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की थी, जिसमें श्री राजगोपालाचारी की सेवा और राष्ट्र के प्रति उनके चिरस्थायी योगदान को याद किया गया था।
श्री सी. राजगोपालाचारी—जिन्हें स्नेह से ‘राजाजी’ कहा जाता था—का जन्म 10 दिसंबर 1878 को तत्कालीन मद्रास प्रांत में हुआ था। 1947 में स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर-जनरल लॉर्ड माउंटबेटन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद, श्री राजगोपालाचारी को यह पद संभालने के लिए चुना गया था।
राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए, श्री राजगोपालाचारी को 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया, जिससे वह भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के पहले प्राप्तकर्ता बने।
लोक सभा सचिवालय द्वारा हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित श्री सी. राजगोपालाचारी की प्रोफाइल वाली एक पुस्तिका भी इस समारोह में उपस्थित लोगों को भेंट की गई।
श्री सी. राजगोपालाचारी के चित्र का अनावरण तत्कालीन राष्ट्रपति, श्री एन. संजीव रेड्डी द्वारा 21 अगस्त 1978 को संविधान सदन (तब संसद भवन) के केंद्रीय कक्ष में किया गया था।
***
AM
(रिलीज़ आईडी: 2201774)
आगंतुक पटल : 161