कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

13वीं भारत कौशल रिपोर्ट

प्रविष्टि तिथि: 10 DEC 2025 4:57PM by PIB Delhi

इंडिया स्किल रिपोर्ट, ईटीएस का वार्षिक प्रकाशन है। यह संगठन एक निजी वैश्विक शिक्षा और प्रतिभा समाधान संगठन है।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (एनएसएस) द्वारा आयोजित आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) के नवीनतम आधिकारिक अनुमानों के अनुसार, 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए सामान्य स्थिति में बेरोजगारी दर वर्ष 2017-18 में 6.0 प्रतिशत से घटकर 2023-24 में 3.2 प्रतिशत हो गई है। पीएलएफएस 2023-24 के अनुसार, 15-59 वर्ष आयु वर्ग के 4.1 प्रतिशत व्यक्तियों ने औपचारिक व्यावसायिक/तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जबकि अन्य 30.6 प्रतिशत ने अनौपचारिक स्रोतों के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

युवा पेशेवरों के प्रतिभाशाली समूह की उपलब्धता के कारण भारत वैश्विक क्षमता केंद्रों के लिए पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभरा है। इसके अलावा, कुशल प्रतिभा के पसंदीदा वैश्विक स्रोत के रूप में भारत को प्रोत्साहन देने के लिए, भारत सरकार ने विभिन्न गंतव्य देशों के साथ द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन/समझौतों, प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी समझौतों, श्रम गतिशीलता और कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण में सहयोग ढांचे सहित संस्थागत व्यवस्था स्थापित की गई हैं।

इटली और जर्मनी के साथ प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी समझौतों में योग्यताओं और प्रमाणपत्रों की पारस्परिक मान्यता के लिए विशिष्ट प्रावधान शामिल हैं। इसके अलावा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) ने आठ देशों - ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, जापान, कतर, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात - के साथ द्विपक्षीय समझौते किए हैं, जो तकनीकी आदान-प्रदान, सहयोगात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रमों, योग्यताओं के मानकीकरण, पारस्परिक मान्यता और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान को सुगम बनाते हैं।

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जयंत चौधरी ने आज राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी।

*****

पीके/केसी/एमकेएस/डीए


(रिलीज़ आईडी: 2201814) आगंतुक पटल : 89
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Urdu , English