वस्‍त्र मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वस्त्र मंत्रालय की सचिव श्रीमती नीलम शमी राव ने राष्ट्रीय हस्तशिल्प सप्ताह 2025 के दौरान 'द कुंज' का दौरा किया


महिला नेतृत्व वाले हस्तशिल्प खुदरा विक्रेताओं, शिल्प दीदियों और महिला नेतृत्व वाले हस्तशिल्प खुदरा विक्रेताओं के साथ बातचीत की

प्रविष्टि तिथि: 10 DEC 2025 8:52PM by PIB Delhi

वस्त्र मंत्रालय की सचिव श्रीमती नीलम शमी राव ने राष्ट्रीय हस्तशिल्प एवं विरासत सप्ताह 2025 समारोह के तहत विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय के प्रमुख खुदरा और सांस्कृतिक केंद्र 'द कुंज' का दौरा किया। उनके साथ विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), श्रीमती अमृत राज और वरिष्ठ अधिकारी भी थे।

सचिव ने महिलाओं के नेतृत्व वाले हस्तशिल्प खुदरा विक्रेताओं, शिल्प दीदियों और कारीगरों के साथ बातचीत की। उन्होंने विविध पारंपरिक तकनीकों को प्रदर्शित करने वाले लाइव प्रदर्शनों और मास्टरक्लास का जायजा लिया। विभिन्न क्षेत्रों के कारीगरों के साथ संवाद सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने शिल्प-आधारित उद्यमिता के माध्यम से स्थायी आजीविका के निर्माण में अपनी यात्रा, चुनौतियों और अनुभवों को साझा किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001S42A.jpg

इस अवसर पर सचिव ने कहा कि शिल्प दीदी की पहल एक परिवर्तनकारी आंदोलन है जो महिला कारीगरों को सशक्त बनाती है, ग्रामीण अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करती है और भारत की हस्तनिर्मित परंपराओं को स्थानीय स्तर से वैश्विक स्तर पर ले जाने में मदद करती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कारीगरों को सशक्त बनाना आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना का केंद्रबिंदु है और विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002IR6M.jpg

भारत की समृद्ध शिल्प विरासत को प्रदर्शित करने के लिए 8 से 14 दिसंबर 2025 तक द कुंज में कार्यशाला, संवाद और व्यावहारिक गतिविधियों की एक शृंखला आयोजित की जा रही है। इन आयोजनों का उद्देश्य भारत की विविध शिल्प परंपराओं को सामने लाने, सीखने के अद्भुत अनुभव प्रदान करने और आगंतुकों को उन कारीगरों, तकनीकों और कहानियों के साथ सीधे संवाद करने के लिए प्रोत्साहित करना है जो हमारी सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती हैं। प्रत्येक प्रतिभागी ब्रांड विचारशील रूप से नियोजित सत्रों के माध्यम से योगदान देगा, जो क्षेत्रीय शिल्प कौशल, पारंपरिक कला रूपों और विरासत की परंपराओं की समकालीन व्याख्याओं को प्रदर्शित करता है।

पीके/केसी/आरकेजे


(रिलीज़ आईडी: 2202043) आगंतुक पटल : 85
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu