महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने दिल्ली के सुन्दर नर्सरी में सरस फ़ूड फ़ेस्टिवल समारोह के उद्घाटन में भाग लिया

प्रविष्टि तिथि: 02 DEC 2025 5:12PM by PIB Delhi

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में आयोजित सरस फ़ूड फ़ेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

समारोह में उपस्थित माननीय केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के साथ श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया।

सोशल मीडिया ‘X’ प्लेटफ़ॉर्म पर माननीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने कहा, “यह आयोजन ग्रामीण भारत के स्वावलंबन, महिला उद्यमिता और स्थानीय स्वादों की समृद्ध विरासत को देश के सामने प्रस्तुत करता है। विभिन्न राज्यों से आई स्वयं सहायता समूह की बहनों द्वारा तैयार किए गए व्यंजन केवल स्वादिष्ट हैं, बल्किवोकल फ़ॉर लोकल 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना का जीवंत उदाहरण भी हैं।

माननीय मंत्री ने समारोह में पधारी हुई लखपति दीदियों की उद्यमिता की प्रशंसा करते हुए कहा किग्रामीण भारत की महिला उद्यमिता, स्थानीय स्वादों की विरासत, वोकल फ़ॉर लोकल और एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त रूप से प्रदर्शित करता यह प्रेरक आयोजन।

****

SS


(रिलीज़ आईडी: 2202245) आगंतुक पटल : 13