संस्कृति मंत्रालय
विभिन्न सांस्कृतिक क्षेत्रों में युवा कलाकारों को छात्रवृत्ति
वित्त वर्ष 2025-26 (30 अक्टू बर, 2025 तक) के दौरान युवा कलाकारों की छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक क्षेत्रों में 1,079 युवा कलाकारों को 3.27 करोड़ रुपये वितरित किए गए
वर्ष 2021 से अक्टूबर, 2025 तक कुल 4,956 युवा कलाकारों को छात्रवृत्ति प्राप्त हुई
प्रविष्टि तिथि:
11 DEC 2025 3:43PM by PIB Delhi
प्राप्त आवेदनों की संख्या और विवरण तथा स्वीकृत छात्रवृत्तियों का विवरण
अनुलग्नक-I में संलग्न है। इसके अतिरिक्त, वित्तीय वर्ष 2021-22 से वित्तीय वर्ष 2025-26 (30 अक्टूबर, 2025 तक) की अवधि के लिए छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या और वितरित राशि का विवरण अनुलग्नक-II में संलग्न है।
शोधार्थियों से प्राप्त आवेदन के बाद, उनका मूल्यांकन/जांच की जाती है और उसके बाद साक्षात्कार आयोजित किए जाते हैं। इसके बाद, योग्य आवेदनों को आगे विचार और अनुमोदन के लिए विशेषज्ञ समिति के समक्ष रखा जाता है और छात्रवृत्ति की धनराशि योग्य उम्मीदवारों को छह-छह माहीय चार किस्तों में जारी की जाती है। हालांकि, पहली किस्त के बाद धनराशि का समय पर वितरण शोधार्थियों से छह-मासिक रिपोर्ट प्राप्त होने पर निर्भर करता है।
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज राज्यसभा में लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
अनुलग्नक-I और अनुलग्नक-II देखने के लिए यहां क्लिक करें
****
पीके/केसी/एचएन/केके
(रिलीज़ आईडी: 2202334)
आगंतुक पटल : 128