पर्यटन मंत्रालय
सेवा प्रदाता क्षमता निर्माण (सीबीएसपी) योजना
प्रविष्टि तिथि:
11 DEC 2025 2:39PM by PIB Delhi
पर्यटन मंत्रालय अपनी "सेवा प्रदाता क्षमता निर्माण (सीबीएसपी)" योजना के तहत सरकारी और सूचीबद्ध निजी संस्थानों के माध्यम से आतिथ्य और पर्यटन से संबंधित अल्पकालिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित करता है।
इन कार्यक्रमों में हुनर से रोजगार तक, उद्यमिता कार्यक्रम, कौशल परीक्षण और प्रमाणन, पर्यटन जागरूकता कार्यक्रम आदि शामिल हैं।
इस योजना के तहत, प्रशिक्षण संस्थानों को प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जाते हैं और योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार आवश्यक दस्तावेज जमा करने पर ही धनराशि की प्रतिपूर्ति की जाती है।
पर्यटन मंत्रालय ने क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) के माध्यम से सीबीएसपी योजना का तृतीय-पक्ष मूल्यांकन कराया है। क्यूसीआई ने अपनी 2025 की रिपोर्ट में इस योजना को जारी रखने की सिफारिश की है, क्योंकि इससे भारत के पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र के कार्यबल को काफी मजबूती मिली है।
2020 से 31 अक्टूबर, 2025 तक स्वीकृत और प्रतिपूर्ति की गई धनराशि का विवरण अनुलग्नक में दिया गया है।
अनुलग्नक लगाएं
****
पीके/केसी/एसकेएस/ओपी
(रिलीज़ आईडी: 2202441)
आगंतुक पटल : 44