खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
पीएलआई स्कीम के तहत निवेश
पीएलआई स्कीम ने भारी निवेश और निर्यात में उछाल के साथ भारतीय खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को सशक्त बनाया
प्रविष्टि तिथि:
11 DEC 2025 3:51PM by PIB Delhi
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन स्कीम (पीएलआईएसएफपीआई) के तहत, स्वीकृत आवेदकों द्वारा कुल 9,207 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है।
पीएलआईएसएफपीआई लाभार्थियों की वित्त वर्ष अप्रैल 2021 से वित्त वर्ष सितंबर 2025 तक अनुमोदित उत्पादों की संचयी निर्यात बिक्री 89053.44 करोड़ रुपये है।
पीएलआईएसएफपीआई योजना के तहत 170 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं। इस स्कीम के तहत कोई भी आवेदन अनुमोदन के लिए लंबित नहीं है।
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह ने आज लोकसभा में लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
***
पीके/केसी/एसकेजे/एसके
(रिलीज़ आईडी: 2202452)
आगंतुक पटल : 93