खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए पीएलआई योजना


पीएलआई योजना ने पूरे भारत में खाद्य प्रसंस्करण क्षमता और रोजगार में बढ़ोतरी की है

पीएलआई-एसएफपीआई ने प्रसंस्कृत खाद्य के घरेलू उत्‍पादन और निर्यात में वृद्धि को प्रोत्साहित किया

प्रविष्टि तिथि: 12 DEC 2025 2:10PM by PIB Delhi

सितंबर 2025 तक खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव योजना (पीएलआई-एसएफपीआई) की विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत 170 आवेदनों को स्वीकृति दी गई है।

इस योजना से देश में प्रति वर्ष 35.00 लाख मीट्रिक टन की खाद्य प्रसंस्करण क्षमता में वृद्धि हुई है।

पीएलआई-एसएफपीआई के तहत अब तक लगभग 3.39 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न हुए हैं। योजना से लाभान्वित किसानों का डेटा संधारित नहीं किया जाता है।

पीएलआई-एसएफपीआई के तहत प्रोत्साहन वहीं देय हैं जहाँ योजना के अंतर्गत शामिल किए गए खाद्य उत्पादों की पूरी विनिर्माण प्रक्रिया, जिसमें प्राथमिक प्रसंस्करण भी शामिल है, भारत में ही संपन्न होती है।
पीएलआई-एसएफपीआई के अंतर्गत स्वीकृत कृषि-आधारित प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का कुल निर्यात 2019-20  के संदर्भ में 2024-25  तक 13.23% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) के साथ बढ़ा है।

यह जानकारी आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह द्वारा प्रदान की गई।

*****

पीके/केसी/पीके


(रिलीज़ आईडी: 2202930) आगंतुक पटल : 85
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu