शिक्षा मंत्रालय
काशी तमिल संगमम् के छठवें समूह ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन
दर्शन के पश्चात अन्नक्षेत्र में ग्रहण किया श्री विश्वेश्वर का प्रसाद
प्रविष्टि तिथि:
12 DEC 2025 3:16PM by PIB Delhi
काशी तमिल संगमम् के छठवें समूह के आगमन पर काशी विश्वनाथ मंदिर के शास्त्रियों द्वारा पुष्पवर्षा, डमरू और वेदध्वनि के साथ सभी महिला अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। सभी अतिथियों ने “हर हर महादेव” और “जय विश्वनाथ” के जयघोष के साथ श्री विश्वेश्वर के चरणों में अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
स्वागत के उपरांत मंदिर प्रशासन द्वारा समूह के सदस्यों को काशी विश्वनाथ धाम के भव्य कॉरिडोर का विस्तृत भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान सभी ने धाम के ऐतिहासिक स्वरूप, स्थापत्य कला, नवनिर्मित सुविधाओं तथा निरंतर बढ़ती श्रद्धा-धारा के विषय में जानकारी प्राप्त की। भ्रमण पूर्ण होने के पश्चात सभी अतिथियों के लिए मंदिर द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र में दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई।

अन्नक्षेत्र में परोसे गए प्रसाद ने सभी को काशी की सेवा-परंपरा और अतिथि-भावना का गहरा अनुभव कराया। काशी तमिल संगमम् समूह का यह दर्शन और भ्रमण दोनों समुदायों के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ। यह दिवस काशी और तमिल परंपराओं के संगम का एक महत्वपूर्ण प्रतीक बनकर स्मरणीय रहेगा।

दल में शामिल ज्योतिका ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम अत्यंत भव्य रूप में तैयार हो गया है। उन्होंने बताया कि पहले मंदिर जाने का मार्ग संकरी गलियों से होकर गुजरता था, लेकिन अब इसका व्यापक विस्तार हो चुका है। हमने बाबा का दर्शन किया और यहाँ के अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र में प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने आगे कहा कि हमारी यात्रा में संगम स्नान तथा 500 वर्षों बाद बने अयोध्या के भव्य राम मंदिर के दर्शन भी शामिल हैं, जिसे लेकर हम सभी अत्यंत उत्साहित हैं। यह कार्यक्रम दो राज्यों के संबंधों को सशक्त बनाने वाला है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना को साकार कर रहा है, जिसका लाभ हम सभी को मिल रहा है।
***
SC/AK/DS
(रिलीज़ आईडी: 2203012)
आगंतुक पटल : 64