शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

अयोध्या में श्री राम मंदिर के दर्शन के दौरान प्रतिनिधियों ने बेहद भावुक क्षणों का अनुभव किया


प्रतिनिधिमंडल प्रार्थना करने के लिए हनुमानगढ़ी और सरयू नदी के तट पर गए

प्रविष्टि तिथि: 12 DEC 2025 5:46PM by PIB Delhi

काशी तमिल संगमम 4.0 के अंतर्गत कृषि और संबद्ध क्षेत्रों से आए प्रतिनिधिमंडलों के चौथे बैच ने गुरुवार को एक बेहद भावुक और यादगार दिन बिताया। समूह ने हनुमानगढ़ी स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर और पवित्र सरयू नदी के तट के दर्शन किए। इन अनुभवों ने प्रतिनिधिमंडल पर अमिट छाप छोड़ी।

भगवान श्री राम की प्रतिमा के दर्शन करते हुए प्रतिनिधिमंडल अत्यंत भावुक हो गयाउन्होंने इस क्षण को आध्यात्मिक रूप से सार्थक बताया।

हनुमानगढ़ी में प्रतिनिधिमंडल ने भक्तिमय वातावरण में भगवान श्री हनुमान के मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस यात्रा ने उन्हें आंतरिक शक्ति का अनुभव कराया। उन्होंने बताया कि हनुमानजी की उपस्थिति ने उनमें नए सिरे से आत्मविश्वास जगाया।

दोपहर में प्रतिनिधिमंडल ने सरयू नदी के किनारे समय बिताया। उन्होंने पाया कि काशी तमिल संगम ने आस्था, इतिहास और आध्यात्मिकता के साथ सार्थक जुड़ाव प्रदान किया है, जिसमें श्री राम मंदिर के दर्शन विशेष रूप से यादगार रहे।

काशी तमिल संगमम 4.0 उत्तर और दक्षिण भारत के बीच सांस्कृतिक संबंधों को निरंतर मजबूत कर रहा है। किसानों की यह यात्रा इस बढ़ते संबंध का एक महत्वपूर्ण प्रतीक है।

**.**.*

पीके/केसी/एसकेएस/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2203231) आगंतुक पटल : 68
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu