पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राजस्थान में अंतर्देशीय बंदरगाह सुविधाएं

प्रविष्टि तिथि: 13 DEC 2025 5:48PM by PIB Delhi

दीनदयाल पत्तन प्राधिकरण निर्यात क्षेत्र के लिए सबसे सस्ती ट्रांसपोर्ट सुविधाओं में से एक की सुविधा प्रदान करता है और यह देश के सभी बड़े बंदरगाहों में सबसे कम कार्गो और जहाज से जुड़े शुल्क लेती है। राजस्थान में पहले से ही अंतर्देशीय बंदरगाह सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) की ओर से अधिसूचित किए गए 12 अंतर्देशीय कंटेनर डिपो (आईसीडी) के माध्यम से मिलती हैं, जो निर्यात-इंपोर्ट कार्गो की आवाजाही में मदद करते हैं। इन आईसीडी का इस्तेमाल व्यापार के लिए कस्टम पर निकासी और संबंधित लॉजिस्टिक्स सेवाओं के लिए किया जा सकता है। राजस्थान स्थित अंतर्देशीय कंटेनर डिपो की एक सूची नीचे दी गई है।

 

क्रम संख्या

अंतर्देशीय कंटेनर डिपो (आईसीडी)

1

भीलवाड़ा

2

भिवाड़ी

3

जयपुर

4

जोधपुर

5

कोटा

6

उदयपुर

7

रावठा रोड, कोटा

8

मंडावरिया (किशनगढ़), अजमेर जिला

9

हिण्डौन सिटी, करौली जिला

10

काठूवास और मांढण गांव, अलवर जिला

11

धानक्या

12

किशनगढ़

 

यह जानकारी केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल जी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

***

पीके/केसी/एमएम/डीए


(रिलीज़ आईडी: 2203564) आगंतुक पटल : 180
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu