पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
यात्री और मालवाहक जहाजों का रखरखाव
प्रविष्टि तिथि:
13 DEC 2025 5:39PM by PIB Delhi
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) ने पिछले वर्ष के दौरान लक्षद्वीप प्रशासन के 17 जहाजों का मरम्मत किया है, जिसमें ड्राई-डॉक और ले-अप मरम्मत शामिल हैं और सभी जहाजों को निर्धारित समयसीमा के अंदर सौंपा गया। सीएसएल ने लक्षद्वीप विकास निगम लिमिटेड (एलडीसीएल) के साथ तालमेल किया है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि जब किसी यात्री या मालवाहक पोत को मरम्मत के लिए भेजा जाए, तो उसी श्रेणी का कोई दूसरा पोत उस दौरान परिचालन में रहे। इस दृष्टिकोण से यूटीएलए को निर्बाध यात्री परिवहन एवं माल ढुलाई सुनिश्चित करने में आसानी होती है। यूटीएलए से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में जहाजों द्वारा यात्रियों की आवाजाही 3,46,447 थी, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 में यह बढ़कर 3,55,612 हो गई। जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में माल ढुलाई 23,379.36 मीट्रिक टन थी और वित्त वर्ष 2024-25 में यह बढ़कर 37,039.40 मीट्रिक टन हो गई।
यह जानकारी केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सरबानंदा सोनोवाल जी ने लोकसभा में लिखित उत्तर में दी।
***
पीके/केसी/एके/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 2203572)
आगंतुक पटल : 62