पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

चिदंबरनार बंदरगाह पर हरित हाइड्रोजन पायलट परियोजना

प्रविष्टि तिथि: 13 DEC 2025 5:38PM by PIB Delhi

वीओसी बंदरगाह पर ग्रीन हाइड्रोजन पायलट परियोजना का उद्देश्य ग्रीन हाइड्रोजन या इसके व्युत्पन्न पदार्थों के लिए एक बंकरिंग सुविधा स्थापित करना है, ताकि शिपिंग क्षेत्र में ग्रीन ईंधन के चरणबद्ध विकास का समर्थन किया जा सके। यह परियोजना अंतरराष्ट्रीय और घरेलू समुद्री मार्गों पर चलने वाले जहाजों को ग्रीन ईंधन भरने की सुविधा प्रदान करके उनका समर्थन करती है। इस परियोजना के अपेक्षित परिणामों में कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में पर्याप्त कमी और ग्रीन ईंधन के निर्माण, भंडारण और संबंधित सेवाओं में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के कई अवसरों का सृजन शामिल है।

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल जी ने यह जानकारी लोकसभा में लिखित उत्तर में दी।

****

पीके/केसी/केएल/एनके


(रिलीज़ आईडी: 2203573) आगंतुक पटल : 154
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil