पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
राष्ट्रीय जलमार्ग-37 की स्थिति
प्रविष्टि तिथि:
13 DEC 2025 5:40PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम, 2016 के अंतर्गत गंडक नदी को राष्ट्रीय जलमार्ग (उत्तर पश्चिम) -37 घोषित किया गया है। मंगलपुर (नौतन) और बेतिया में दोनों विपरित तट पर उत्तर पश्चिम-37 (गंडक नदी) पर दो घाट स्थापित किए गए हैं। रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (आरआईटीईएस) को बिहार सरकार द्वारा 2013 में तैयार की गई विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को अपग्रेड करने की जिम्मेदारी प्रदान की गई है, जिस पर 92.75 लाख रुपये की लागत आयी है।
गंडक नदी पर माल एवं यात्री आवागमन की क्षमता का आकलन करने के लिए, डीपीआर के उन्नयन का कार्य मेसर्स आरआईटीईईएस को प्रदान किया गया है।
एनडब्ल्यू-37 (गंडक नदी) का परिचालन करने के लिए, मंगलपुर (नौतन) और बेतिया में दोनों विपरित तट पर सामुदायिक जेटी की तैनात की गई हैं।
भारत और नेपाल सरकार के बीच पारगमन संधि में माल ढुलाई के लिए जलमार्गों सहित अन्य मार्गों को पहले ही शामिल किया जा चुका है।
यह जानकारी केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सरबानंदा सोनोवाल जी ने लोकसभा में लिखित उत्तर में दी।
***
पीके/केसी/एके/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 2203578)
आगंतुक पटल : 99