युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल का 53वां संस्करण गोवा में संपन्न हुआ
कार्यक्रम में सशस्त्र बलों के जवान, अभिनेता, एथलीट और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए
प्रविष्टि तिथि:
14 DEC 2025 4:40PM by PIB Delhi
विजय दिवस के उपलक्ष्य में, सशस्त्र बलों के विशेष सहयोग से, आज गोवा के कोंकण तट पर फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल का 53वां संस्करण आयोजित किया गया।
इस विशाल साइक्लिंग आयोजन ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से परे जाकर देशव्यापी फिटनेस पहल को आगे बढ़ाते हुए फिट इंडिया आंदोलन के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की और देश के विभिन्न क्षेत्रों में इसके बढ़ते प्रभाव का संकेत दिया।
इस आयोजन ने फिट इंडिया आंदोलन की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाया और फिटनेस को एक जन आंदोलन के रूप में बढ़ावा देने के अपने मकसद की पुष्टि की।
साइकिल रैली को मीरामार बीच सर्कल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और यह खूबसूरत मार्गों से होते हुए डोना पाउला तक जाकर वापसी के लिए रवाना हुई, जिसमें नागरिकों, रक्षा कर्मियों, एनसीसी कैडेटों, एथलीटों, अभिनेताओं और फिटनेस के शौकीनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सुबह के कार्यक्रम में योग प्रदर्शन, ज़ुम्बा सत्र, गोवा का लाइव संगीत और व्यापक जनभागीदारी शामिल थी, जिससे लोगों को ये साफ संदेश दिया गया कि फिटनेस की जीवनशैली समावेशी, आनंददायक और सतत् हो सकती है।
इस कार्यक्रम में गोवा सरकार के माननीय खेल मंत्री डॉ. रमेश तावडकर, गोवा सरकार के सचिव (खेल) आईएएस संतोष गुणवंतराव सुखदेव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
अभिनेताओं, खिलाड़ियों, रक्षाकर्मियों और फिट इंडिया एंबेसडर सहित कई प्रख्यात हस्तियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
सभा को संबोधित करते हुए डॉ. रमेश तावडकर ने शारीरिक शिक्षा शिक्षक और साइक्लिंग के शौकीन के रूप में अपने दो दशकों से ज्यादा के सफर के बारे में बताया। खेल व्यवस्था को और मजबूत करने और फिटनेस की संस्कृति को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने बताया कि कैसे कई यूरोपीय देशों में साइकिल चलाना दैनिक जीवन का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि भारत को भी ऐसी ही संस्कृति विकसित करनी चाहिए और जब आबादी का एक बड़ा हिस्सा फिटनेस को जीवनशैली के रूप में अपनाता है, तो व्यवहार में स्थायी बदलाव लाना संभव है।
उन्होंने गोवा सहित सभी राज्यों में नियमित रूप से 'रविवार को साइक्लिंग' कार्यक्रम को बढ़ावा देने में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण और माननीय केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री के नेतृत्व की सराहना की।
इस कार्यक्रम में तेलुगु फिल्म अभिनेता श्री मंचू मनोज कुमार, अभिनेता मोहम्मद अली, सूबेदार मनीष कौशिक, अर्जुन पुरस्कार विजेता ब्रूनो कौटिन्हो, पद्म श्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता ब्रह्मानंद संखवालकर और भारतीय महिला फुटबॉल टीम की पूर्व मुख्य कोच मैमोल रॉकी सहित कई जानी-मानी हस्तियों ने भाग लिया।
इस मौके पर अभिनेता मोहम्मद अली ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को फिटनेस के लिए एक साथ आते देखकर खुशी जताई और नागरिकों को एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित करने वाली इस पहल की सराहना की।
अभिनेता मंचू मनोज कुमार ने अनुशासन और निरंतरता के ज़रिए फिटनेस बनाए रखने के बारे में अपने विचार साझा किए और युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए फिट इंडिया मूवमेंट की सराहना की। उन्होंने देश भर में फिटनेस से संबंधित पहलों को बढ़ावा देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व की भी प्रशंसा की।
एनसीसी इकाइयों, सशस्त्र बलों के प्रतिनिधियों, फिट इंडिया एंबेसडर और फिटनेस इन्फ्लुएंसरों की सक्रिय भागीदारी के साथ, गोवा में आयोजित फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल के 53वें संस्करण ने नेतृत्व और सामूहिक भागीदारी द्वारा समर्थित सामुदायिक फिटनेस पहलों के प्रभाव को बखूबी प्रदर्शित किया।
यह पहल योगासन भारत और माय भारत के नियमित साझेदारों के साथ आयोजित की जाती है, जो देश भर में फिटनेस और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के प्रयासों को और मजबूत करती है।





********
पीके/केसी/एनएस
(रिलीज़ आईडी: 2203870)
आगंतुक पटल : 65