प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधान मंत्री ने एक संस्कृत श्लोक का उल्लेख करते हुए सच्चे सुख के मार्ग के रूप में आत्मनिर्भरता के सार पर बल दिया
प्रविष्टि तिथि:
15 DEC 2025 8:41AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज उस शाश्वत भारतीय ज्ञान पर प्रकाश डाला, जो आत्म-अनुशासन और आत्म-निर्भरता को व्यक्ति तथा राष्ट्र की प्रगति के केंद्र में रखता है।
एक शास्त्रीय संस्कृत सूक्ति का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि पर-निर्भरता से कष्ट उत्पन्न होता है, जबकि अपने कर्मों पर नियंत्रण से स्थायी सुख की प्राप्ति होती है।
एक्स पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने संस्कृत में लिखा:
“सर्वं परवशं दुःखं सर्वमात्मवशं सुखम्।
एतद् विद्यात् समासेन लक्षणं सुखदुःखयोः॥”
***
पीके/केसी/पीके
(रिलीज़ आईडी: 2203874)
आगंतुक पटल : 205
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Bengali
,
Bengali-TR
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam