अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
हज 2026 के लिए एचजीओ/पीटीओ के माध्यम से बुकिंग के संबंध में हजयात्रियों के लिए सुझाव
प्रविष्टि तिथि:
15 DEC 2025 2:12PM by PIB Delhi
सभी इच्छुक हजयात्रियों को सूचित किया जाता है कि सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय द्वारा जारी समय-सीमा के अनुसार, हज-2026 के लिए आवास और सेवाओं के अनुबंध को अंतिम रूप देने की अंतिम तिथि 1 फरवरी, 2026 है। ये अनिवार्य अनुबंध व्यवस्थाएं सऊदी अरब में हजयात्रियों के लिए आवास, परिवहन और अन्य लॉजिस्टिक सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं।
उपर्युक्त समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए और हज ग्रुप ऑर्गनाइजर (एचजीओ) और प्राइवेट टूर ऑपरेटरों (पीटीओ) द्वारा पूरी की जाने वाली अलग-अलग तैयारियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, इन एचजीओ/पीटीओ के जरिए हज करने की इच्छा रखने वाले सभी संभावित हजयात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी बुकिंग काफी पहले से करवा लें। बुकिंग समय पर पूरी करना जरूरी है ताकि सऊदी अरब द्वारा हज-2026 के लिए तय समय-सीमा के अंदर आवास, परिवहन के अनुबंध को अंतिम रूप देने सहित सभी प्रक्रियात्मक नियमों का पालन किया जा सके।
इसलिए, सभी हजयात्रियों को सुझाव दिया जाता है कि वे 15 जनवरी, 2026 को या उससे पहले अपनी बुकिंग की औपचारिकताएं पूरी कर लें ताकि निर्धारित समय-सीमा के भीतर जरूरी आवास और सेवा संबंधी अनुबंध को अंतिम रूप दिया जा सके और आखिरी समय की असुविधाओं से बचा जा सके तथा सभी अनिवार्य प्रक्रियाओं को समय पर पूरा किया जा सके।
हजयात्रियों को यह भी सलाह दी जाती है कि बुकिंग करने से पहले संबंधित एचजीओ/पीटीओ का रजिस्ट्रेशन स्टेटस, कोटा और अप्रूवल वेरिफाई कर लें और केवल अधिकृत एचजीओ के माध्यम से ही बुकिंग करें।
****
पीके/केसी/एसकेएस/केके
(रिलीज़ आईडी: 2204068)
आगंतुक पटल : 88