राष्ट्रपति सचिवालय
राष्ट्रपति 16 से 22 दिसंबर तक कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना का दौरा करेंगी
प्रविष्टि तिथि:
15 DEC 2025 5:09PM by PIB Delhi
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 16 से 22 दिसंबर, 2025 तक कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना का दौरा करेंगी।
16 दिसंबर को राष्ट्रपति कर्नाटक में मांड्या जिले के मालवल्ली में आदि जगद्गुरु श्री शिवरात्रिश्वर शिवयोगी महास्वामीजी के 1066वें जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगी।
17 दिसंबर को राष्ट्रपति तमिलनाडु में वेल्लोर स्थित स्वर्ण मंदिर में दर्शन और आरती करेंगी। इसके बाद वे शीतकालीन प्रवास के लिए सिकंदराबाद के बोलारम स्थित राष्ट्रपति निलयम पहुंचेंगी।
19 दिसंबर को राष्ट्रपति हैदराबाद में तेलंगाना लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी।
20 दिसंबर को राष्ट्रपति हैदराबाद में 'भारत का शाश्वत ज्ञान: शांति और प्रगति के मार्ग' विषय पर एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन का आयोजन ब्रह्मा कुमारीज़ शांति सरोवर अपनी 21वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कर रहा है।
***
पीके/केसी/एके/एसके
(रिलीज़ आईडी: 2204250)
आगंतुक पटल : 108