इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
केस स्टडी के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं; इस संकलन का अनावरण इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 में किया जाएगा
प्रविष्टि तिथि:
16 DEC 2025 8:11PM by PIB Delhi
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के तहत इंडिया एआई मिशन ने महाराष्ट्र सरकार के एआई और एग्रीटेक इनोवेशन सेंटर के सहयोग से और विश्व बैंक तथा वधवानी एआई के समर्थन से कृषि क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के वास्तविक प्रभाव पर एक संकलन जारी करने के लिए वैश्विक उपयोग मामलों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पहल का उद्देश्य उभरती और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में किसानों के लिए फसल योजनाओं को बेहतर बनाने, कृषि कार्यों को मजबूत करने, बाजार तक पहुंच बढ़ाने और वित्तीय स्थिरता में सुधार करने और विस्तार योग्य एआई समाधानों का दस्तावेजीकरण करना है।
इस संकलन का उद्देश्य अन्वेषक, शोधकर्ताओं और अभ्यास करने वालों को नीति निर्माताओं, कृषि प्रौद्योगिकी लीडर्स और विकास भागीदारों के सामने वास्तविक दुनिया के कृषि एआई समाधानों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है। इसका उद्देश्य उत्पादकता, आत्मनिर्भरता, जलवायु तत्परता, आय सुरक्षा और बाजार संबंधों को बेहतर बनाने के लिए एआई की क्षमता को उजागर करते हुए विभिन्न क्षेत्रों और विभिन्न देशों के बीच सीखने की प्रक्रिया को सक्षम बनाना है।
सांकेतिक उप-विषय
- कुशल फसल योजना: जलवायु के प्रति जागरूक और बाजार के अनुरूप व्यापक और सूक्ष्म स्तर पर योजना बनाना।
- स्मार्ट खेती और सटीक कृषिः मृदा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, कीटों का पूर्वानुमान, रोगों का पता लगाना, बेहतर तरीके से सिंचाई।
- खेत से लेकर उपभोक्ता तक के बाजार संबंध: मूल्य पूर्वानुमान, परीक्षण, गुणवत्ता वर्गीकरण, पता लगाने की क्षमता और डिजिटल बाजार।
- वित्तीय समावेशन और बीमा: एआई-आधारित क्रेडिट मूल्यांकन, पैरामीट्रिक बीमा और आजीविका सुरक्षा उपकरण।
इस संकलन में योगदान देने के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की जा रही हैं। नई दिल्ली के भारत मंडपम में 15 से 20 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाले इंडिया-एआई इम्पैक्ट समिट 2026 में इस संग्रह का अनावरण किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां:
- केस स्टडी के लिए आवेदन आमंत्रित करने की तिथि: 9 दिसंबर, 2025
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 25 दिसंबर, 2025
- स्क्रीनिंग और मूल्यांकन: दिसंबर 2025 – जनवरी 2026
- इंडिया-एआई इम्पैक्ट समिट 2026 में संकलन का अनावरण: 15-20 फरवरी, 2026
आवेदन जमा करने के विस्तृत दिशानिर्देश आधिकारिक दस्तावेज में उपलब्ध हैं
किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए आवेदक fellow3.gpai-india@meity.gov.in और ai4-agri@mah.gov.in पर 'Call for Use Case: Agriculture – Query – [लेखक नाम]' विषय पंक्ति के साथ लिख सकते हैं।
पीके/केसी/आरकेजे
(रिलीज़ आईडी: 2204970)
आगंतुक पटल : 66
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English