सहकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस

प्रविष्टि तिथि: 17 DEC 2025 1:02PM by PIB Delhi

सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राज्‍यों/संघ राज्‍यक्षेत्रों के सहयोग से राष्‍ट्रीय सहकारी डेटाबेस (NCD) को विकसित किया गया है। NCD पोर्टल को 08 मार्च, 2024 को लॉन्‍च किया गया था। यह डेटाबेस देश भर की 8.4 लाख से भी अधिक सहकारी समितियों की सूचना का सिंगल पॉइंट एक्‍सेस प्रदान करता है। इसके अलावा, NCD में आवश्‍यकतानुसार सुधारों और कार्यात्‍मकता के साथ नए डेटा सेट्स जोड़े गए हैं जो एक अनवरत प्रक्रिया है।

राष्‍ट्रीय सहकारी डेटाबेस (NCD) का लक्ष्‍य देश की सहकारी समितियों की सूचना पर एक व्‍यापक संग्रह का निर्माण करना है। NCD को तीन चरणों में विकसित किया गया है। जिला पंजीयक कार्यालयों और AICTE के 500 स्‍थानीय इंटर्नों की सहायता से चरण-I में कृषि, डेयरी और मात्स्यिकी की लगभग 2.64 प्राथमिक सहकारी समितियों का मानचित्रण फरवरी, 2023 में पूरा किया गया। चरण -II में विभिन्‍न सहकारी बैंकों और परिसंघों से आंकड़े एकत्रित करते हुए राष्‍ट्रीय सहकारी समितियों/परिसंघों और राज्‍य एवं जिला स्‍तरों के साथ उनके लिंकेजों का मानचित्रण किया गया। मई, 2023 में शुरू चरण -III में इस डेटाबेस को अन्‍य क्षेत्रकों की 5.3 लाख से भी अधिक सहकारी समितियों तक विस्‍तारित किया गया जिसमें लगभग सभी राज्‍यों/संघ राज्‍यक्षेत्रों द्वारा अपने संबंधित RCSs कार्यालयों के माध्‍यम से डेटा प्रविष्टि पूरी की गई। राष्‍ट्रीय सहकारी डेटाबेस सार्वजनिक रूप से https://cooperatives.gov.in. पर उलब्‍ध है।

यह जानकारी केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

***

AK


(रिलीज़ आईडी: 2205060) आगंतुक पटल : 96
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu