प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री की इथियोपिया यात्रा: परिणामों की सूची

प्रविष्टि तिथि: 16 DEC 2025 10:41PM by PIB Delhi

द्विपक्षीय संबंधों को 'रणनीतिक साझेदारी' स्तर तक उन्नत करना;

सीमा शुल्क मामलों में सहयोग और पारस्परिक प्रशासनिक सहायता पर समझौता;

इथियोपिया के विदेश मंत्रालय में डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन;

संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा अभियानों के प्रशिक्षण में सहयोग के लिए कार्यान्वयन व्यवस्था;

जी20 साझा प्रारूप के अंतर्गत इथियोपिया के संबंध में ऋण पुनर्गठन पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर;

आईसीसीआर छात्रवृत्ति कार्यक्रम के अंतर्गत इथियोपिया के विद्वानों के लिए छात्रवृत्ति को दोगुना करना;

आईटीईसी कार्यक्रम के अंतर्गत कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में इथियोपिया के छात्रों और पेशेवरों के लिए विशेष अल्पकालिक पाठ्यक्रम;

भारत द्वारा अदीस अबाबा के महात्मा गांधी अस्पताल में मातृ स्वास्थ्य देखभाल और नवजात शिशु देखभाल के क्षेत्रों में क्षमता बढ़ाने में सहायता।

****

पीके/केसी/एसएस/जीआरएस


(रिलीज़ आईडी: 2205098) आगंतुक पटल : 81
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Assamese , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Telugu , Kannada , Malayalam