सहकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सहकारी निर्यात और बाजार संबंध

प्रविष्टि तिथि: 17 DEC 2025 2:18PM by PIB Delhi

वित्तीय वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में राष्‍ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (NCEL) ने हल्‍दी, जीरा, गेहूं, मिलेट और अन्‍य कृषि उत्‍पादों के लिए ₹10.3 करोड़ के निर्यात मूल्‍य आदेश प्राप्‍त किए हैं।   

NCEL थोक कृषि और संबंधित वस्‍तुओं का निर्यात करता है जो इसके ब्रांड नाम के अधीन नहीं किया जाता है।

NCEL को सहकारी समितियों के अधिशेष माल एवं सेवाओं के निर्यात के लिए स्‍थापित किया गया है जिससे वह सहकारी समितियों को वैश्विक बाजार की पहुंच प्रदान करता है। तदनुसार,  NCEL सहकारी समितियों से कृषि और संबद्ध वस्‍तुओं का प्रापण कर उनका निर्यात करता है।  प्राथमिक सहकारी समितियां NCEL के माध्‍यम से बिना किसी कानूनी और प्रक्रियात्‍मक जटिलताओं का सामना करते हुए विदेशी व्‍यापार में भाग ले सकती हैं। 

प्राथमिक सहकारी समितियों सहित सदस्‍यों को राष्‍ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (NCEL) में ऑनबोर्ड करने की शर्तें इसकी उपविधियों के खंड 19 में व‍िनिर्दिष्‍ट हैं। उक्‍त खंड के अनुसार, प्राथमिक सहकारी समिति NCEL के 10,000/- रुपये अंकित मूल्‍य के एक शेयर की खरीद कर      इसकी सदस्‍य बन सकती हैं। इसके अतिरिक्‍त, उपविधियों के खंड 7(3) के अनुसार 500/- रुपये के वन-टाइम अप्रतिदेय प्रवेश शुल्‍क का भुगतान करना आवश्‍यक है।

यह जानकारी केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

***

AK


(रिलीज़ आईडी: 2205138) आगंतुक पटल : 153
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu