विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

बायोई3 चैलेंज के लिए डिजाइन प्रतियोगिता एक वर्ष के लिए खुली, दिसंबर के लिए आवेदन 20 दिसंबर 2025 को समाप्त होगा


बायोई3 के लिए डिजाइन की श्रेणी 1 – 10 के लिए योग्यता प्रमाण पत्र (कक्षा 6 से 12 तक)

बायोई3 के लिए डिजाइन की श्रेणी 2 - शीर्ष 10 समाधानों के लिए एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार और बीआईआरएसी से 25 लाख रुपये के अनुदान के लिए आवेदन करने का अवसर (कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन का पात्र)

प्रविष्टि तिथि: 17 DEC 2025 2:28PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 अगस्त 2024 को बायोई3 (अर्थव्यवस्था, पर्यावरण एवं रोजगार के लिए जैव प्रौद्योगिकी) नीति को मंजूरी प्रदान की। जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा तैयार की गई बायोई3 नीति जैव-विनिर्माण के माध्यम से ज्यादा न्यायसंगत एवं सतत भविष्य निर्माण के लिए जैव प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और डिजिटलीकरण के बीच समन्वय स्थापित करती है। बायोई3 नीति हरित, स्वच्छ, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना करती है, जो 2047 तक विकसित भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2025 को युवाओं की भागीदारी के आह्वान को दोहराते हुए दो श्रेणियों में "अपने समय के महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान करने के लिए युवाओं को सशक्त बनाना" विषय पर आधारितबायोई3 चैलेंज के लिए डिजाइन प्रतियोगिता” का शुभारंभ किया। श्रेणी 1 कक्षा 6 से 12 तक के स्कूली छात्रों के लिए खुली है। वहीं इस प्रतियोगिता की श्रेणी 2 सभी भारतीय नागरिकों के लिए खुली है। इस पहल का उद्देश्य जमीनी स्तर के नवप्रवर्तकों को सशक्त बनाना, युवाओं के नेतृत्व को बढ़ावा देना और भारत को सतत एवं आत्मनिर्भर जैव-अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर करना है।

महत्वपूर्ण तिथियां: बायोई3 चैलेंज के लिए डिजाइन प्रतियोगिता पूरे एक वर्ष खुली रहेगी, जो 01 अक्टूबर 2026 तक प्रत्येक माह की पहली तारीख को खुलेगी। चुनौती का पहला महीना हाल ही में 20 नवंबर 2025 को समाप्त हुआ।

इस चैलेंज का दूसरा महीना 01 दिसंबर को शुरू हुआ और 20 दिसंबर 2025 को समाप्त होगा।

कहां पंजीकरण करें:

श्रेणी 1: http://innovateindia.mygov.in/bioe3/

आरएफपी लिंक: https://dbtindia.gov.in/sites/default/files/Category%201%20of%20D.E.S.I.G.N%20for%20BioE3%20challenge%20%287%29%204th%20November%202025%20%281%29_0.pdf

छात्रों से अपेक्षित है कि वे बायोई3 नीति और इसके संभावित कार्यान्वयन की अपनी समझ को कल्पनाशील, रचनात्मक एवं संक्षिप्त वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित करें। प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया जाता है कि वे अपने विचारों की नवीनता, व्यवहार्यता एवं देश के लिए एक सतत, स्वच्छ और आत्मनिर्भर भविष्य की दिशा में संभावित योगदान को उजागर करें।

श्रेणी 2: http://www.bric.nic.in/bioe3challenge/guidelines.php

आरएफपी लिंक: https://dbtindia.gov.in/sites/default/files/RFP_Category%202%20English_0.pdf

प्रतिभागियों से अपेक्षा है कि वे बायोई3 नीति और इसके संभावित कार्यान्वयन की अपनी समझ को हमारे देश के लिए एक स्थायी, स्वच्छ और आत्मनिर्भर भविष्य की दिशा में कल्पनाशील, रचनात्मक और संक्षिप्त विचारों के माध्यम से प्रदर्शित करें।

प्रदत्त पुरस्कार:

श्रेणी 1:

  • 01 नवंबर 2025 से अगले 12 महीनों तक प्रत्येक माह, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) द्वारा हस्ताक्षरित शीर्ष 10 प्रदर्शनकर्ताओं को योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
  • 01 नवंबर 2025 से अगले 12 महीनों तक प्रत्येक माह 20-30 अतिरिक्त प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाएंगे।
  • चयनित छात्रों को अपने विचारों को और ज्यादा परीक्षण एवं सत्यापन करने के लिए जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (बीआईआरएसी) के ईवाईयूवीए/बायोनेस्ट इनक्यूबेशन केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों तक पहुंच भी प्राप्त हो सकती है।

श्रेणी 2:

  • शीर्ष 10 विजेता समाधानों को 01 नवंबर 2025 से अगले 12 महीनों तक प्रत्येक माह 1.00 लाख रुपये (प्रथम दौर) प्राप्त होंगे।
  • दूसरे दौर में विजेताओं को उनके विचारों को वास्तविक दुनिया के समाधानों में परिवर्तित करने  में सहायता करने के लिए अधिकतम 100 अनुदान दिए जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक की अधिकतम सीमा 25 लाख रुपये है।

 

पीके/केसी/एएल


(रिलीज़ आईडी: 2205238) आगंतुक पटल : 80
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu