सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
ई-संख्यिकी पोर्टल की परिचालन स्थिति
प्रविष्टि तिथि:
17 DEC 2025 2:38PM by PIB Delhi
ई-सांख्यिकी पोर्टल एक व्यापक डेटा प्लेटफॉर्म है, जिसके डेटाबेस में 9 विषयों पर आधारित 13.6 करोड़ से ज्यादा रिकॉर्ड, 772 संकेतक और 18 सांख्यिकीय उत्पाद शामिल हैं। वर्तमान में, उद्योग एवंआंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डेटासेट के साथ-साथ भारतीय रिजर्व बैंक के डेटासेट को भी इसमें शामिल किया गया है।
ई-सांख्यिकी पोर्टल की शुरुआत जून 2024 में की गई थी। यह अभी विकास के चरण में है और इसके दायरे को अंतिम रूप नहीं प्रदान किया गया है। इसलिए इस पोर्टल के उपयोग के संबंध में कोई औपचारिक मूल्यांकन नहीं किया गया है। हालांकि मार्च 2025 से अब तक पोर्टल पर 25,261 आगंतुकों को दर्ज किया गया है। ई-सांख्यिकी पोर्टल वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं से प्रेरित है। डेटा प्रसार को एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। राष्ट्रीय डेटा एवं एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म (एनडीएपी) सहित कोई भी अन्य पोर्टल एपीआई का उपयोग करके डेटा तक पहुंच सकता है।
ई-सांख्यिकी पोर्टल के निर्माण में वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं का उपयोग किया गया है, जिसमें ओपन-सोर्स सॉफ़्टवेयर और केंद्र सरकार के साइबर सुरक्षा दिशा-निर्देश शामिल हैं। इस पोर्टल का समय-समय पर ऑडिट किया गया है और सार्वजनिक डोमेन में पहुंचाने से पहले इसने संवेदनशीलता मूल्यांकन परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया है। इसके अलावा, यह डेटा प्रसार के लिए एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस (एपीआईI) के माध्यम से मेटाडेटा सहित मानक प्रथाओं का पालन करता है। अब तक, किसी गैप की सूचना नहीं है।
यह जानकारी सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, योजना मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज लोकसभा में दी।
पीके/केसी/एके
(रिलीज़ आईडी: 2205333)
आगंतुक पटल : 46