सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पीएम दक्ष का कार्यान्वयन

प्रविष्टि तिथि: 17 DEC 2025 4:40PM by PIB Delhi

पीएम-दक्ष योजना को 2020-21 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के अंतर्गत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के सूचीबद्ध प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से अनुसूचित जातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक जाति, गैर-अनुसूचित जाति, सफाई कर्मचारी और कचरा बीनने वालों सहित अन्य समुदायों को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करना है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम ( एनएसएफडीसी), राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम ( एनबीसीएफडीसी) और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम ( एनएसकेएफडीसी) इन सूचीबद्ध प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। एनएसएफडीसी, एनबीसीएफडीसी और एनएसकेएफडीसी के अंतर्गत आंध्र प्रदेश राज्य में इस योजना के तहत प्रशिक्षित उम्मीदवारों की जिलेवार संख्या क्रमशः अनुलग्नक ए, अनुलग्नक बी और अनुलग्नक सी में दी गई है।

पीएम-दक्ष योजना के तहत, लक्षित समूहों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्रशिक्षण संस्थानों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे। प्रशिक्षण के लिए निर्धारित लक्ष्य और प्रशिक्षण संस्थानों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर प्रशिक्षण सत्रों के लिए स्‍वीकृति दी गई थी।

प्रधानमंत्री-दक्ष योजना को वर्ष 2024-25 और उसके बाद के लिए, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) में विलय करने का निर्णय लिया गया है।

अनुलग्नक ए

एनएसएफडीसी - आंध्र प्रदेश राज्य में पीएम दक्ष योजना के जिलेवार आंकड़ों का विवरण

वित्त वर्ष

जिला

प्रशिक्षित प्रशिक्षुओं की संख्या

2020-21

चित्तूर

60

गुंटूर

90

काकीनाडा

60

विशाखापत्तनम

50

कुल

260

2021-22

अनंतपुर

196

चित्तूर

150

गुंटूर

100

कृष्ण

80

श्रीकाकुलम

71

विशाखापत्तनम

78

कुल

675

2022-23

चित्तूर

130

कुरनूल

109

प्रकाशम

60

विजयवाड़ा

40

विजयनगरम

90

कुल

429

2023-24

चित्तूर

30

गुंटूर

60

कृष्ण

40

श्री सत्यसाई

60

कुल

190

 

कुल योग

1554

 

अनुलग्नक बी

एनबीसीएफडीसी - आंध्र प्रदेश राज्य में पीएम दक्ष योजना के जिलेवार आंकड़ों का विवरण

वर्ष

 

2020-21

जिला

प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थियों की संख्या

विशाखापत्तनम

43

कृष्ण

45

गुंटूर

20

चित्तूर

100

पश्चिम गोदावरी

142

प्रकाशम

60

कुल

410

2021-22

चित्तूर

60

गुंटूर

65

कृष्ण

65

श्रीकाकुलम

144

विशाखापत्तनम

239

विजयनगरम

80

कुल

653

2022-23

अनंतपुर

170

चित्तूर

70

पूर्वी गोदावरी

100

श्रीकाकुलम

155

विशाखापत्तनम

60

विजयनगरम

135

कुल

690

2023-24

चित्तूर

60

कृष्ण

60

कुल

120

 

कुल योग

1873

 

अनुलग्नक सी

एनएसकेएफडीसी - आंध्र प्रदेश राज्य में पीएम दक्ष योजना के जिलेवार आंकड़ों का विवरण

 

वर्ष

जिला

प्रशिक्षित प्रशिक्षुओं की संख्या

2020-2021

कृष्ण

200

कुल

200

2021-2022

कृष्ण

468

पश्चिम गोदावरी

50

गुंटूर

321

कुल

839

2022-2023

बापतला

313

पूर्वी गोदावरी

250

एलुरु

250

एसपीएस-नेल्लोर

37

कुल

850

2023-24

विजयवाड़ा

15

 

कुल

15

 

कुल योग

1904

यह जानकारी केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री बी.एल. वर्मा ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

***

पीके/केसी/जेके/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 2205455) आगंतुक पटल : 91
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu