पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट, 2025 के उद्देश्य

प्रविष्टि तिथि: 17 DEC 2025 4:44PM by PIB Delhi

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (एमडीओएनईआर) ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025 का आयोजन किया। राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट, 2025 में उत्तर पूर्वी क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए पर्यटन और आतिथ्य; कृषि-खाद्य प्रसंस्करण और संबद्ध क्षेत्र; वस्त्र, हथकरघा और हस्तशिल्प; स्वास्थ्य सेवा; शिक्षा और कौशल विकास; आईटी/आईटीईएस; मनोरंजन और खेल; अवसंरचना और लॉजिस्टिक्स; और ऊर्जा आदि क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस कार्यक्रम और इसके पूर्व रोडशो के माध्यम से निजी निवेशकों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और प्रमुख औद्योगिक समूहों से समझौता ज्ञापनों (एमओयू) और आशय पत्रों के माध्यम से 4.48 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्‍ताव मिले।

पूर्वोत्तर क्षेत्र में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का विवरण निम्नलिखित है:

 

क्रमांक।

योजना

स्वीकृत /आवेदन

1.

पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना 30.11.2025 तक

रूफटॉप सोलर के लिए 464223 आवेदन प्राप्त हुए।

2.

पीएम कुसुम: घटक ए (दिनांक 30.11.2025 तक)

7 मेगावाट स्वीकृत

3.

पीएम कुसुम: घटक बी (दिनांक 30.11.2025 तक)

20964 सौर पंपों को मंजूरी दी गई

4.

पीएम कुसुम: घटक सी: आईपीएस (दिनांक 30.11.2025 तक)

ग्रिड से जुड़ने वाले 3600 सोलर पंपों को मंजूरी दी गई।

5.

सोलर पार्क (दिनांक 30.11.2025 तक)

20 मेगावाट स्वीकृत

6.

प्रधानमंत्री जनमन (दिनांक 30.11.2025 तक)

1703 घरों को ऑफ ग्रिड विद्युतीकरण के लिए मंजूरी दी गई।

7.

डीए-जेजीयूए (दिनांक 30.11.2025 तक)

4099 परिवार

8.

बायोगैस कार्यक्रम (दिनांक 30.11.2025 तक)

5300 जैव गैस संयंत्र

 

यह जानकारी पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ. सुकांता मजूमदार ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

****

पीके/केसी/जेके/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 2205460) आगंतुक पटल : 165
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Assamese