कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नव्यार पहल के अंतर्गत किशोरियों का कौशल विकास

प्रविष्टि तिथि: 17 DEC 2025 3:02PM by PIB Delhi

देश भर के जिलों में नव्‍या (युवा किशोरियों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से आकांक्षाओं का पोषण) पहल के तहत नामांकित और प्रशिक्षित किशोरियों की राज्यवार संख्या 10.12.2025 तक इस प्रकार है:

राज्य

ज़िला

दाखिला लिया

प्रशिक्षित/ उन्मुख

बिहार

गया

160

81

गुजरात

नर्मदा

113

50

हरयाणा

नूह

34

0

हिमाचल प्रदेश

चंबा

40

40

जम्मू और कश्मीर

बारामूला

138

119

झारखंड

गिरिडीह

110

21

कर्नाटक

रायचूर

51

21

मध्य प्रदेश

विदिशा

109

88

महाराष्ट्र

गडचिरोली

69

27

महाराष्ट्र

नंदुरबार

22

12

ओडिशा

ढेंकनाल

112

23

पंजाब

मोगा

147

99

उत्‍तर प्रदेश

सोनभद्र

190

90

कुल

 

1295

671

नव्‍या पहल के तहत गुजरात के दो जिलों - दाहोद और नर्मदा - को परियोजना कार्यान्वयन के लिए चुना गया है। नर्मदा जिले में 113 किशोरियों का नामांकन किया गया है, जिनमें से 50 को 10.12.2025 तक प्रशिक्षण/मार्गदर्शन दिया जा चुका है। दाहोद जिले में प्रशिक्षण संस्थानों की स्‍थापना और उन्हें संगठित करने सहित प्रशिक्षण की प्रक्रिया जारी है।

पीएमकेवीवाई 4.0 की नव्या पहल के तहत मुख्य रूप से डिजिटल मार्केटिंग, साइबर सुरक्षा, एआई-सक्षम सेवाएं, हरित रोजगार और अन्य उभरते क्षेत्रों जैसे गैर-पारंपरिक और आधुनिक रोजगार भूमिकाओं में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इसके अलावा जीवन कौशल, वित्तीय साक्षरता और डिजिटल दक्षता में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि उन्हें वर्तमान और भविष्य की कार्यबल मांगों के लिए तैयार किया जा सके। यह पहल लड़कियों में रोजगार क्षमता और सामाजिक-आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देगी।

यह जानकारी कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जयंत चौधरी ने बुधवार को राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में उपलब्‍ध कराई।

**.**

पीके/केसी/पीसी/ओपी


(रिलीज़ आईडी: 2205461) आगंतुक पटल : 54
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu