प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने संस्कृत सुभाषितम का पाठ किया, जो आंतरिक शक्ति बढ़ाता है

प्रविष्टि तिथि: 18 DEC 2025 9:19AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने संस्कृत का एक सुभाषितम साझा किया है –

"धर्मो यशो नयो दाक्ष्य मनोहारी सुभाषितम्।

अन्यगुणरत्नानां संग्रहीनवसीदति॥"

सुभाषितम बताता है कि जो व्यक्ति कर्तव्यपरायण, सच्‍चा, कुशल और दूसरों को सुख देने वाला व्‍यवहार करता है वह कभी दु:खी नहीं हो सकता है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा;

"धर्मो यशो नयो दाक्ष्यम् मनोहारी सुभाषितम्।

अन्यगुणरत्नानां संग्रहीनवसीदति॥"

****

पीके/केसी/एके/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 2205718) आगंतुक पटल : 264
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam