संघ लोक सेवा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

इंजीनियरी सेवा परीक्षा, 2025

प्रविष्टि तिथि: 18 DEC 2025 10:56AM by PIB Delhi

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा अगस्त, 2025 में आयोजित इंजीनियरी सेवा परीक्षा, 2025 के लिखित भाग और अक्तुबर-नवम्बर 2025 में आयोजित व्‍यक्तित्‍व परीक्षण हेतु लिए गए साक्षात्‍कारों के परिणामों के आधार पर, संबंधित मंत्रालयों/विभागों में विभिन्‍न सेवाओं/पदों पर नियुक्ति के लिए योग्‍यताक्रम में अनुशंसित किए गए उम्‍मीदवारों की सूची निम्‍नानुसार है I

2. विभिन्‍न विषयों के अंतर्गत नियुक्ति हेतु अनुशंसित उम्‍मीदवारों की संख्‍या निम्‍नानुसार है :-

 

विषय

नियुक्ति हेतु अनुशंसित उम्‍मीदवारों की संख्‍या

कुल

सामान्य

ई डब्ल्यू एस

अन्‍य पिछड़ा वर्ग

अनु.जाति

अनु. जनजाति

सिविल इंजीनियरी

202

(08 बेंचमार्क विकलांगता-1 तथा 07 बेंचमार्क विकलांगता-3 उम्मीदवारो सहित)

78

26

54

26

18

यांत्रिक इंजीनियरी

61

(02 बेंचमार्क विकलांगता-1 तथा 01 बेंचमार्क विकलांगता-3 उम्मीदवारो सहित)

22

05

21

10

03

वि़द्युत इंजीनियरी

79$

(03 बेंचमार्क विकलांगता-1 उम्मीदवारो सहित)

30

10

21

12

06

इलेक्‍ट्रॉनिकी और दूरसंचार इंजीनियरी 

116

(05 बेंचमार्क विकलांगता-1 सहित)

38

09

37

20

12

कुल

458

(18 बेंचमार्क विकलांगता-1 तथा 08 बेंचमार्क विकलांगता-3 उम्मीदवारो सहित)

168

50

133

68

39

 विद्युत इंजिनीरिंग में बेंचमार्क विकलांगता-3 के उम्मीदवार के उप्लब्ध ना होने की वजह से 01 बेंचमार्क विकलांगता-3 कीं बैकलोग रिक्ति बेंचमार्क विकलांगता-1 के उम्मीदवार से बदलकर भर दी गयी है

 

 

3. मौजूदा नियमों और रिक्तियों की संख्‍या के अनुसार ही नियुक्तियां की जाएंगी। विभिन्‍न सेवाओं/पदों में उम्‍मीदवारों का आबंटन उनके द्वारा प्राप्‍त रैंक और दी गई वरीयता के अनुसार किया जाएगा।

4. समूह ‘क’/’ख’ सेवाओं/पदों के लिए सरकार द्वारा रिपोर्ट की गई रिक्तियां, जो भरी जानी हैं, की संख्‍या निम्‍नानुसार है :-

विषय

रिक्तियां

कुल

सामान्य

ई डब्ल्यू एस

अन्‍य पिछड़ा वर्ग

अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति

सिविल इंजीनियरी

251 (08 बेंचमार्क विकलांगता-1 और 07 बेंचमार्क विकलांगता-3 रिक्तियों सहित)

127

26

54

26

18

यांत्रिक इंजीनियरी

072 (02 बेंचमार्क विकलांगता-1 और 01 बेंचमार्क विकलांगता-3 रिक्तियों सहित)

33

05

21

10

03

विद्युत इंजीनियरी

097 (02 बेंचमार्क विकलांगता-1 और 02 बेंचमार्क विकलांगता-3 रिक्तियों सहित)

48

10

21

12

06

इलेक्‍ट्रॉनिकी और दूरसंचार इंजीनियरी

134 (05 बेंचमार्क विकलांगता-1, 01 बेंचमार्क विकलांगता-3 और 01 बेंचमार्क विकलांगता-5 रिक्तियों सहित)

56

09

37

20

12

 

कुल

554 (17 बेंचमार्क विकलांगता-1, 11 बेंचमार्क विकलांगता-3 और 01 बेंचमार्क विकलांगता-5 रिक्तियों सहित)

264

50

133

68

39

 

5. निम्‍नलिखित अनुक्रमांक वाले 102 अनुशंसित उम्‍मीदवारों की उम्‍मीदवारी अनंतिम है:-

 

सिविल इंजीनियरी (कुल 45)

0100023

0100218

0100284

0500748

0500780

0501094

0501238

0600422

0800445

0801433

0801445

0802452

0803239

0803728

0805085

0805184

0805246

0805466

0805986

0806116

0806160

0806630

1000072

1000162

1000522

1000565

1002746

1102041

1200694

1300650

1300676

1500352

1500359

1500589

1501145

1600018

1900031

2600759

3500153

3600083

4100255

4900566

4900860

5100168

5400062

 

यांत्रिक इंजीनियरी (कुल 13)

0101078

0402327

0502487

0503037

0807351

0808930

0809349

0809616

0809886

1301264

1503169

3600104

5000336

 

 

 

विद्युत इंजीनियरी (कुल 20)

0402955

0403208

0503840

0504049

0601995

0602041

0809998

0810624

0811445

0811587

0812111

0812328

0812487

0812547

1006033

1006552

1103947

2603687

4800219

5101315

 

इलेक्‍ट्रॉनिकी और दूरसंचार इंजीनियरी (कुल 24)

0101665

0202584

0302768

0303144

0504728

0504787

0813050

0813171

0814101

0814212

0814454

0814743

0814747

0814780

1007412

1007672

1104746

1202640

1202751

1401366

1800409

2604900

3700043

5101888

 

 

6. इंजीनियरी सेवा परीक्षा नियमावली, 2025 के नियम 13 (iv) और (v)  के अनुसार, आयोग द्वारा प्रत्‍येक विषय के उम्‍मीदवारों की समेकित आरक्षित सूची निम्‍नानुसार तैयार की जाती है :-

विषय

आरक्षित सूची में उम्मीदवारों की संख्‍या

सामान्य

ई डब्ल्यू एस

अन्‍य पिछड़ा वर्ग

अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति

कुल

सिविल इंजीनियरी

49

09

35

01

04

98

यांत्रिक इंजीनियरी

11

01

09

-

01

22

विद्युत इंजीनियरी

17

-

14

-

03

34

इलेक्‍ट्रॉनिकी और दूरसंचार इंजीनियरी

16

02

13

01

-

32

कुल

93

12

71

02

08

186

 

 

7.  संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के निकट एक‘सुविधा काउंटर’स्थित है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/स्पष्‍टीकरण इस काउंटर से व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष सं. 011-23385271 और 011-23381125 पर कार्य दिवसों में प्रात: 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं । परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर भी उपलब्‍ध होंगे। परिणाम के घोषित होने की तारीख से पंद्रह दिनों के भीतर अंक-पत्र वेबसाइट पर उपलब्‍ध करा दिए जाएंगे।

परिणाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करें:

****

NKR/AK


(रिलीज़ आईडी: 2205748) आगंतुक पटल : 269
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Tamil