विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

संसद में प्रश्न: निधि योजना के अंतर्गत महिलाओं द्वारा संचालित स्टार्टअप्स

प्रविष्टि तिथि: 17 DEC 2025 5:18PM by PIB Delhi

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने वर्ष 2016 में नवाचार विकास एवं उपयोग के लिए राष्ट्रीय पहल (एनआईडीएचआई) कार्यक्रम की शुरुआत की। निधि कार्यक्रम के माध्यम से डीएसटी ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (एस एंड टी) आधारित स्टार्टअप्स को उनके प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप सफर में सहायता प्रदान की है। इनमें महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स भी शामिल हैं। निधि प्रयास कार्यक्रम के अंतर्गत, एस एंड टी आधारित स्टार्टअप्स को अवधारणा प्रमाण (पीओसी) और प्रोटोटाइप विकास के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है। निधि सीड सपोर्ट प्रोग्राम (एनआईडीएचआई एसएसपी) के अंतर्गत, प्रारंभिक चरण के एस एंड टी आधारित स्टार्टअप्स को प्रौद्योगिकी और व्यवसाय विकास के लिए धन उपलब्ध कराया जाता है। ये वित्तीय सहायता निधि टीबीआई (नवप्रमुख नवाचार संस्थान) के माध्यम से प्रदान की जाती हैं, जिन्हें डीएसटी ने देश भर के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में स्थापित किया है। इन टीबीआई के ध्यान देने वाले क्षेत्र व्यापक हैं, जैसे कृषि-तकनीक, स्वास्थ्य-तकनीक, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, इलेक्ट्रॉनिक्स, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी आदि। डीएसटी का निधि कार्यक्रम केंद्रीय क्षेत्र योजना के अंतर्गत आता है और इसके लिए कोई समर्पित राज्य-वार बजट/लक्ष्य आवंटित नहीं किया गया है।

निधि प्रयास कार्यक्रम के अंतर्गत, 501 महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप/महिला उद्यमियों को अवधारणा के प्रमाण और प्रोटोटाइप विकास के लिए सहायता प्रदान की गई है। निधि सीड सपोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत, 213 महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप को उनके प्रोटोटाइप को उत्पादों में व्यावसायिक रूप से विकसित करने के लिए 66.50 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं। निधि के अंतर्गत समर्थित और वित्तपोषित महिला नवप्रवर्तकों/महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप की संख्या का वर्षवार और राज्यवार विवरण क्रमशः अनुलग्नक-I और अनुलग्नक-II में दिया गया है।

निधि प्रौद्योगिकी व्यापार इनक्यूबेटर (निधि टीबीआई) कार्यक्रम के अंतर्गत, प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में टीबीआई स्थापित किए गए हैं ताकि प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप्स को इनक्यूबेशन सहायता प्रदान की जा सके। इन स्टार्टअप्स को तकनीकी और व्यावसायिक मार्गदर्शन, बौद्धिक संपदा अधिकार, कानूनी, नियामक, वित्तपोषण आदि के रूप में सहायता प्रदान की जाती है। निधि समावेशी प्रौद्योगिकी व्यापार इनक्यूबेटर (निधि आईटीबीआई) कार्यक्रम के तहत, देश भर में उद्यमिता इकोसिस्टम की समावेशिता बढ़ाने के लिए, दूसरे और तीसरे स्तर के शहरों के शैक्षणिक संस्थानों में आईटीबीआई स्थापित किए गए हैं। विभाग एवं सेवा प्रौद्योगिकी द्वारा स्थापित निधि टीबीआई और निधि आईटीबीआई का वर्षवार और राज्यवार विवरण क्रमशः अनुलग्नक-III और अनुलग्नक-IV में दिया गया है। इन इनक्यूबेटरों ने 1500 से अधिक महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स को इनक्यूबेट किया है।

निधि-एसएसपी कार्यक्रम के अंतर्गत, 167 महिला नेतृत्व वाली स्टार्टअप कंपनियों को सहायता प्रदान की गई है, जिन्होंने अपने उत्पादों या सेवाओं का सफलतापूर्वक व्यवसायीकरण किया है और रोजगार सृजित किया है।

वर्तमान वित्त चक्र के दौरान महिला उद्यमियों को और अधिक सहायता प्रदान करने और समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान धारा केंद्रीय क्षेत्र योजना में अतिरिक्त टीबीआई स्थापित करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।

निधि कार्यक्रम के अंतर्गत समर्थित महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप/महिला नवप्रवर्तक (वर्षवार)

 

 

वित्तीय वर्ष

निधि कार्यक्रम के अंतर्गत समर्थित और वित्त पोषित महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप/महिला नवप्रवर्तकों की संख्या

2017 - 2018

23

2018 - 2019

34

2019 - 2020

34

2020 - 2021

81

2021 - 2022

67

2022 - 2023

99

2023 - 2024

152

2024 - 2025

140

2025 - 2026

84

कुल

714

 

परिशिष्ट- II

निधि कार्यक्रम के अंतर्गत समर्थित महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप/महिला नवप्रवर्तक (राज्यवार)

 

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश

निधि कार्यक्रम के अंतर्गत इस अवधि के दौरान समर्थित और वित्त पोषित महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप/महिला नवप्रवर्तकों की संख्या

आंध्र प्रदेश

24

असम

6

बिहार

6

चंडीगढ़

2

छत्तीसगढ

1

दिल्ली

30

गोआ

2

गुजरात

40

हरियाणा

15

हिमाचल प्रदेश

5

जम्मू-कश्मीर

12

झारखंड

2

कर्नाटक

148

केरल

49

मध्य प्रदेश

11

महाराष्ट्र

96

मणिपुर

3

ओडिशा

25

पंजाब

2

राजस्थान

23

तमिलनाडु

107

तेलंगाना

60

उतार प्रदेश

25

उत्तराखंड

8

पश्चिम बंगाल

12

कुल संख्या

714

 

परिशिष्ट- III

निधि कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित टीबीआई/आईटीबीआई की संख्या (वर्षवार)

वर्ष

निधि कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित टीबीआई/आईटीबीआई की संख्या

2017-18

9

2018-19

10

2019-20

9

2020-21

2

2021-22

8

2022-23

30

2023-24

9

2024-25

8

कुल

85

 

अनुलग्नक- IV

निधि कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित टीबीआई/आईटीबीआई की संख्या (राज्यवार)

 

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश

निधि कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित टीबीआई/आईटीबीआई की संख्या

आंध्र प्रदेश

9

असम

2

बिहार

2

छत्तीसगढ

4

दिल्ली

4

गोआ

1

गुजरात

6

हरियाणा

1

हिमाचल प्रदेश

2

जम्मू-कश्मीर

 

4

कर्नाटक

6

मध्य प्रदेश

3

महाराष्ट्र

8

मिजोरम

1

ओडिशा

3

पंजाब

6

राजस्थान

2

तमिलनाडु

7

तेलंगाना

3

त्रिपुरा

1

उत्तर प्रदेश

7

उत्तराखंड

2

पश्चिम बंगाल

1

कुल

85

**********

पीके/केसी/एमकेएस

 


(रिलीज़ आईडी: 2205753) आगंतुक पटल : 21
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu