सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
एमएसएमई स्थिति सर्वेक्षण
प्रविष्टि तिथि:
17 DEC 2025 2:38PM by PIB Delhi
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण ने अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 के दौरान असंगठित क्षेत्र के उद्यमों का वार्षिक सर्वेक्षण - एएसयूएसई 2023-24 किया है। इस श्रेणी में जिन क्षेत्रों को शामिल किया गया उनमें हैं - विनिर्माण, व्यापार और अन्य सेवा क्षेत्रों से संबंधित असंगठित गैर-कृषि क्षेत्र।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के इस सर्वेक्षण की आवश्यकता के अनुसार, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के स्तर पर और गतिविधि श्रेणी स्तर पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम के रूप में वर्गीकृत प्रतिष्ठानों की अनुमानित संख्या एएसयूएसई 2023-24 की रिपोर्ट में सम्मिलित और प्रकाशित की गई है, जो सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है।
यह जानकारी सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), योजना राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज लोकसभा में दी।
***
पीके/केसी/डीटी
(रिलीज़ आईडी: 2205876)
आगंतुक पटल : 13