अंतरिक्ष विभाग
संसद प्रश्न: इसरो परियोजनाओं के लिए धन
प्रविष्टि तिथि:
18 DEC 2025 3:22PM by PIB Delhi
इसरो परियोजनाओं के लिए 2020-21 से स्वीकृत धन (बजट अनुमान), जारी (संशोधित अनुमान) और उपयोग किए गए धन का विवरण अनुलग्नक-1 में दिया गया है।
वर्ष 2020-21 से किसी भी परियोजना के लिए धनराशि जारी करना लंबित नहीं है।
निधियों की कमी के कारण किसी भी परियोजना को रोका नहीं गया और किसी भी परियोजना में विलंब नहीं हुआ है।
अनुलग्नक लगाएं
***
पीके/केसी/एसकेएस/एसवी
(रिलीज़ आईडी: 2205990)
आगंतुक पटल : 134