पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पीएम-DevINE योजना

प्रविष्टि तिथि: 18 DEC 2025 2:50PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास पहल (पीएम-डेवाइन) योजना के अंतर्गत, अक्टूबर 2022 में इसकी शुरुआत से लेकर 30.11.2025 तक सड़कों, स्वास्थ्य और स्टार्टअप इकोसिस्टम सहित विभिन्न क्षेत्रों में कुल ₹5,728.79 करोड़ की लागत वाली 44 परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। पीएम-डेवाइन के तहत इन क्षेत्रों में स्वीकृत परियोजनाओं का विवरण संलग्नक में दिया गया है।

अक्टूबर 2022 में शुरू होने के बाद से, प्रधान मंत्री की उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए विकास पहल (PM-DevINE) योजना के तहत, 30.11.2025 तक सड़कों, स्वास्थ्य और स्टार्टअप इकोसिस्टम सहित विभिन्न क्षेत्रों में कुल 44 प्रोजेक्ट, जिनकी कीमत 5728.79 करोड़ रुपये है, मंज़ूर किए गए हैं। PM-DevINE के तहत उपरोक्त क्षेत्रों में मंज़ूर किए गए प्रोजेक्ट का विवरण एनेक्सर में है।

उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय (MDoNER) ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025 का आयोजन किया। उत्तर पूर्वी क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए पहचाने गए समिट के फोकस क्षेत्र थे पर्यटन और आतिथ्य; कृषि-खाद्य प्रसंस्करण और संबंधित क्षेत्र; वस्त्र, हथकरघा और हस्तशिल्प; स्वास्थ्य सेवा; शिक्षा और कौशल विकास; IT/ITeS; मनोरंजन और खेल; बुनियादी ढांचा और लॉजिस्टिक्स; और ऊर्जा।

उपरोक्त पहल उत्तर पूर्वी क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाती है और साथ ही क्षेत्र के युवाओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों में रोज़गार के अवसर प्रदान करती है।

नागर विमानन मंत्रालय (MoCA) ने देश के उन हवाई अड्डों को जोड़ने के लिए, जहां अभी तक या कम हवाई सेवाएं उपलब्ध थीं, और आम लोगों के लिए हवाई यात्रा को किफायती बनाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय संपर्क योजना – उड़े देश का आम नागरिक (आरसीएस-उड़ान) की शुरुआत 21.10.2016 को की थी। इस योजना के तहत उत्तर पूर्वी क्षेत्र (एनईआर) में कुल 90 मार्गों को चालू किया गया है, जिनके माध्यम से एनईआर राज्यों में 12 हवाई अड्डों और हेलीपोर्ट्स को जोड़ा गया है। इनमें 10 हवाई अड्डे—पासीघाट, तेजू, होलोंगी, जोरहाट, लीलाबाड़ी, रुपसी, तेजपुर, दीमापुर, शिलांग और पाक्योंग—और 2 हेलीपोर्ट—जिरीबाम तथा तामेंगलॉन्ग—शामिल हैं। इसके अलावा, जनवरी 2022 से अब तक उत्तर पूर्वी राज्यों में 42 नए आरसीएस मार्ग शुरू किए गए हैं। इस अवधि के दौरान तीन नए एयरोड्रोम भी चालू किए गए हैं, जिनमें अरुणाचल प्रदेश का होलोंगी हवाई अड्डा तथा मणिपुर के जिरीबाम और तामेंगलॉन्ग हेलीपोर्ट शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय (एमडीओएनईआर) ने उत्तर पूर्व विशेष अवसंरचना विकास योजना – सड़क अवसंरचना के अलावा (एनईएसआईडीएस-ओटीआरआई) के तहत मिज़ोरम के थेनज़ावल में हेलीपोर्ट और हेलीपैड के विकास की परियोजना को 13.10.2025 को ₹12.00 करोड़ की लागत से स्वीकृति प्रदान की है।

यह जानकारी उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने आज राज्यसभा में पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

 

 

अनुलग्नक

क्रम संख्या

राज्य / सरकारी एजेंसी

प्रोजेक्ट का नाम

मंजूरी की तारीख

स्वीकृत लागत

(करोड़ रुपये में)

  1.  

अरुणाचल प्रदेश

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की स्थापना

13-जून-2024

217.19

  1.  

असम

शिवसागर जिले, असम में मेडिकल कॉलेज (100 एडमिशन) का निर्माण

4-जनवरी-2024

499.82

  1.  

असम

LGB इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाली मौजूदा 2 लेन सड़क को 4 लेन सड़क में अपग्रेड/चौड़ा करना – VIP जंक्शन से धरमपुर जंक्शन तक, जिसमें शामिल हैं (i) धरमपुर में 4 लेन ग्रेड सेपरेटेड जंक्शन (ii) SOS जंक्शन से मौजूदा टर्मिनल बिल्डिंग तक 2 लेन एक्सेस रोड और (iii) मौजूदा टर्मिनल बिल्डिंग से 2 लेन अस्थायी एग्जिट। (PWD)

24-जनवरी-2024

271.45

  1.  

मणिपुर

मणिपुर में 60 बेड वाले स्टेट मेंटल हॉस्पिटल का निर्माण और उपकरण लगाना

10-फरवरी-2024

70.47

  1.  

मणिपुर

मणिपुर के दूरदराज और पहाड़ी जिलों में सुपर स्पेशियलिटी और सुनिश्चित स्पेशियलिटी स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना (बुनियादी ढांचा और उपकरण)

20-नवंबर-2024

104.66

  1.  

मेघालय

न्यू शिलांग टाउनशिप में नई चार-लेन सड़क का निर्माण और मौजूदा दो-लेन सड़क को साइकिल ट्रैक, यूटिलिटी डक्ट, फुटपाथ आदि के साथ चार-लेन में बदलना

1-फरवरी-2024

146.79

  1.  

मिजोरम

पश्चिमी तरफ आइजोल बाई-पास सड़क का निर्माण

10-फरवरी-2024

500.00

  1.  

मिजोरम

मिजोरम राज्य के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग जगहों पर बांस लिंक रोड बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट - (i) तुइरियल एयरफील्ड से नॉर्थ चालतलांग (18 किमी) जिसकी लागत 33.58 करोड़ रुपये है; और (ii) लेंगपुई से सैफल बांस प्लांटेशन (41 किमी) जिसकी लागत 66.42 करोड़ रुपये है।

6-फरवरी-2023

95.24

  1.  

नगालैंड

CIHSR में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी सेंटर का अपग्रेडेशन

13-जून-2024

34.50

  1.  

नगालैंड

पेरेन में 50 बेड वाला अस्पताल

29-अप्रैल-2025

44.65

  1.  

नगालैंड

चुमोकेडेमिया में मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल

9-जून-2025

58.72

  1.  

सिक्किम

सिचेय, पूर्वी सिक्किम में 100 छात्रों के सालाना एडमिशन के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए गैप फंडिंग

25-नवंबर-2024

167.90

  1.  

त्रिपुरा

त्रिपुरा में AGMC और GBP अस्पताल में 200 बेड वाला MCH (मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य) विंग की स्थापना

23-जनवरी-2024

192.10

  1.  

त्रिपुरा

त्रिपुरा में नशा करने वालों के लिए इंटीग्रेटेड रिहैबिलिटेशन सेंटर की स्थापना

23-जनवरी-2024

86.12

  1.  

त्रिपुरा

त्रिपुरा सरकार द्वारा अगरतला में डेंटल कॉलेज की स्थापना

24-जनवरी-2024

202.00

  1.  

अमृत

नेक्टर आजीविका सुधार परियोजना (बहु-राज्य) - मूल्य वर्धित उत्पादों के लिए केले के छद्म तने का उपयोग

14-फरवरी-2023

67.00

  1.  

अमृत

पूर्वोत्तर भारत में वैज्ञानिक जैविक कृषि को बढ़ावा देना (बहु-राज्य)

17-फरवरी-2023

44.99

  1.  

बीसीसीआई

पूर्वोत्तर भारत, गुवाहाटी में बच्चों और वयस्कों के हेमेटोलिम्फॉइड कैंसर के प्रबंधन के लिए समर्पित सेवाओं की स्थापना

31-मई-2023

129.00

  1.  

बीसीसीआई

डॉ. बी. बोरुआ कैंसर इंस्टीट्यूट (BBCI), गुवाहाटी, असम में एक स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना

13-जून-2024

35.12

  1.  

एमट्रॉन

टेक सिटी, गुवाहाटी में अन्य सरकारी एजेंसियों के सहयोग से इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC) में एक डिजिटल डिज़ाइन और 3D प्रिंटिंग सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस स्थापित करने का प्रस्ताव

10-फरवरी-2024

54.90

  1.  

एनईएचएचडीसी

दुनिया की सबसे अनोखी पॉटरी कला, मणिपुर की लोंगपी ब्लैक पॉटरी को बढ़ावा देने के लिए एक कलाकार गांव की स्थापना - 32.32 करोड़ रुपये की लागत से।

24-जून-2024

35.74

AMTRON: असम इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड

BBCI: डॉ. भुवनेश्वर बोरुआ कैंसर संस्थान

NECTAR: नॉर्त ईस्ट सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी एप्लिकेशन एंड रीच

NEHHDC: नॉर्थ इस्टर्न हैंडीक्रॉफ्ट्स एंड हैंडलूम्स डेवलेमपमेंट कॉपरेशन लिमिटेड

 

*****

पीके/केसी/वीएस/डीए


(रिलीज़ आईडी: 2206234) आगंतुक पटल : 207
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Bengali-TR