विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
संसदीय प्रश्न: क्वांटम फैब्रिकेशन सुविधाओं की स्थापना
प्रविष्टि तिथि:
18 DEC 2025 4:12PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय क्वांटम मिशन के तहत, क्वांटम कंप्यूटिंग चिप्स और क्वांटम सेंसर के स्वदेशी निर्माण को बढ़ावा देने के लिए दो प्रमुख अत्याधुनिक क्वांटम फैब्रिकेशन एवं सेंट्रल फैसिलिटी आईआईटी बॉम्बे और आईआईएससी बेंगलुरु में स्थापित की गई हैं। इसके अलावा, दो छोटी स्तर की सुविधाएं आईआईटी दिल्ली और आईआईटी कानपुर में भी स्थापित की गई हैं। इन सुविधाओं के प्रमुख उद्देश्य और लक्ष्य निम्नलिखित हैं:
- आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी कानपुर में क्वांटम सेंसिंग एवं मेट्रोलॉजी सुविधाएं – उन्नत सेंसर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराकर क्वांटम सेंसिंग में नई खोजों को तेज़ करना, जिनका उपयोग सामाजिक और रणनीतिक अनुप्रयोगों में किया जा सके।
- आईआईएससी बेंगलुरु में क्वांटम कंप्यूटिंग फैब्रिकेशन सुविधा – सुपरकंडक्टिंग, फोटोनिक और स्पिन क्यूबिट पर आधारित क्वांटम कंप्यूटिंग चिप्स के निर्माण को सक्षम बनाना, जो स्केलेबल क्वांटम संरचनाओं के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
- आईआईटी दिल्ली में क्वांटम मैटेरियल्स एवं डिवाइस फैब्रिकेशन सुविधा – विभिन्न क्वांटम तकनीकों को बड़े स्तर पर विकसित करने के लिए क्वांटम सामग्री और उपकरणों के स्वदेशी विकास एवं निर्माण को बढ़ावा देना।
क्वांटम फैब्रिकेशन और सेंट्रल फैसिलिटी की स्थापना पर कुल लगभग ₹720 करोड़ का व्यय होने का अनुमान है।
राष्ट्रीय क्वांटम मिशन के तहत आईआईटी बॉम्बे, आईआईएससी बेंगलुरु, आईआईटी कानपुर और आईआईटी दिल्ली में इन क्वांटम फैब्रिकेशन एवं सेंट्रल सुविधाओं को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है। परियोजना की स्वीकृति के बाद, प्रत्येक संस्थान ने विशेष क्लीनरूम, क्रायोजेनिक सिस्टम और उन्नत फैब्रिकेशन उपकरणों की खरीद, स्थापना और संचालन की प्रक्रिया शुरू की है, जो देश और विदेश के आपूर्तिकर्ताओं से प्राप्त किए जा रहे हैं। वर्तमान आकलन के अनुसार, सभी केंद्रों में इन सुविधाओं का कार्य लगभग वर्ष 2028 तक पूरा होने की संभावना है। इन सुविधाओं की स्थापना का उद्देश्य देश में विश्वस्तरीय क्वांटम फैब्रिकेशन और डिवाइस विकास क्षमताएं तैयार करना है, ताकि शोधकर्ता और स्टार्टअप स्वदेशी रूप से क्वांटम प्रोसेसर, सेंसर और क्वांटम सामग्री के प्रोटोटाइप विकसित कर सकें।
*****
पीके/केसी/वीएस
(रिलीज़ आईडी: 2206354)
आगंतुक पटल : 23